संभाग में वाशिम जिला दूसरे क्रमांक पर

वाशिम. राज्य शिक्षण मंडल व्दारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा के परिणाम शनिवार को ऑनलाइन घोषित किए गए. अमरावती शिक्षा मंडल अंर्तगत वाशिम जिले का परीक्षा परिणाम 75.31 प्रश रहा़ वाशिम जिले से कुल 20, 432

Loading

वाशिम. राज्य शिक्षण मंडल व्दारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा के परिणाम शनिवार को ऑनलाइन घोषित किए गए. अमरावती शिक्षा मंडल अंर्तगत वाशिम जिले का परीक्षा परिणाम 75.31 प्रश रहा़ वाशिम जिले से कुल 20, 432 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन करवाया था़ इनमें से विद्यार्थी की संख्या 11, 450 तो छात्राओं की संख्या 8, 982 थी़

वाशिम तहसील का 78. 62 प्रश 
वाशिम तहसील में 64 शालाओ में से कुल 20,432 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 2,887 छात्र तो 2,196 छात्राएं थी़ इनमें से कुल 5,014 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे़ जिनमें से 2,120छात्र व 1,822 छात्राएं. इस प्रकार से कुल 3,942 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसका प्रतिशत 78.62 रहा है़

मालेगाव तहसील 64.40 प्रश
मालेगाव तहसील में कुल 2,506 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन किया था़ इनमें छात्र की संख्या 1,406 तो छात्राओं की संख्या 1,100 थी़ इनमें से 1,365छात्र व 1,076 छात्रा कुल 2441 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे़ जिसमें से कुल 1,572 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसका प्रतिशत 64.40 रहा.

रिसोड तहसील 81.27 प्रश 
रिसोड तहसील में कुल 4,339 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था़ इनमें विद्यार्थी की संख्या 2,597 तो छात्राओं की संख्या 1,742 थी़ इनमें से 2,538 छात्र व 1,702 छात्राएं. इस प्रकार से कुल 4,240 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. इनमें से 1,950 छात्र व 1,496 छात्राएं. इस प्रकार से कुल 3,446 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. यह 81.27 प्रश रहा है़

कारंजा तहसील 74.58 प्रश 
कारंजा तहसील में कुल 3,367 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था़ इनमें विद्यार्थी की संख्या 1,820 तो छात्रा की संख्या 1,547 थी़ इनमें से विद्यार्थी 1,800 व छात्रा 1,541 इस प्रकार से कुल 3,340 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे़ इनमें से 1236 छात्र व 1,255 इस प्रकार से कुल 2,491 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए . 74.58 प्रश रहा है़

मंगरुलपीर तहसील 73.31 प्रश
मंगरुलपीर तहसील में कुल 2,934 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था़ इनमें विद्यार्थियों की संख्या 1,559 तो छात्रा की संख्या 1,375 थी़ इनमें से विद्यार्थी 1,547 व छात्रा 1,357 इस प्रकार से कुल 2,904 विद्यार्थी परीक्षामें बैठे थे़ इनमें से विद्यार्थी 1,045 छात्रा 1,084 इस प्रकार से कुल 2,129 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसका प्रतिशत 73.31 रहा .

मानोरा तहसील 72.09 प्रश
मानोरा तहसील में कुल 2,203 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था़ इनमें 1,181 छात्र व 1,022 छात्राएं थी़ इनमें से 1,140 छात्र व 1,010 छात्राएं. कुल 2,150 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे़ इनमें से 764 छात्र व 786 छात्राएं उत्तीर्ण हुए इस प्रकार से कुल 1550 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए यह 72.09 प्रश रहा है़