cow
Reprsentative Image

वाशिम. जिला परिषद के पशुसंवर्धन विभाग की ओर से 2019-20 में पशुपालकों के लिए विविध योजना चलाई जा रही है.इसके अंतर्गत अनुदान पर दुधारी पशु मिलेंगे. इसके लिए आवेदनकर्ताओं से 16 जुलाई तक पंचायत समिति

Loading

वाशिम. जिला परिषद के पशुसंवर्धन विभाग की ओर से 2019-20 में पशुपालकों के लिए विविध योजना चलाई जा रही है.इसके अंतर्गत अनुदान पर दुधारी पशु मिलेंगे. इसके लिए आवेदनकर्ताओं से 16 जुलाई तक पंचायत समिति स्तरों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है़ अनुसुचित जाति व नवबौद्ध लाभार्थियों को विशेष घटक योजना अंर्तगत व उसी प्रकार से आदिवासी उपयोजना अंर्तगत आदिवासी क्षेत्र बाहर के आदिवासी लाभार्थियों को दो दुधारु पशुओं के लिए 75 प्रश अनुदान पर पशु उपलब्ध कराए जा रहे है़

भरना पड़ेगा लाभार्थी हिस्सा
लाभार्थियों का चयन होने के बाद एक महिने में संबंधित लाभार्थी को 21,265 रुपये लाभार्थी हिस्सा भरना पड़ेगा़ अनुसुचित जाति व नवबौध्द लाभार्थियों को विशेष घटक योजना से व उसी प्रकार से आदीवासी क्षेत्र बाहर के आदिवासी लाभार्थियों को आदिवासी उपयोजना अंर्तगत 75 प्रतिशत अनुदानों पर 10 बकरियां व एक बकरा दिया जाएगा. इसमें लाभार्थी का चयन होने पर एक महिने के भीतर उस्मानबादी अथवा संगमनेरी जाति के लिए 17, 810 रुपये व स्थानीय जाति के लिए 11, 962 रुपये लाभार्थियों को हिस्सा भरना पड़ेगा़

सर्व साधारण योजना अंर्तगत 50 प्रतिशत अनुदान पर तलंगा गट वाटप योजना अंर्तगत पात्र लाभार्थियों को तीन हजार मूल्य के 25 मादा व 3 नर का समावेश रहनेवाले तलंगा गट की आपूर्ति की जाएगी़

चारा उत्पादन के लिए 100 प्रश अनुदान
उसी प्रकार से जिला वार्षिक योजना अंर्तगत चारा व पशुखाद्य विकास कार्यक्रम अंर्तगत किसानों को खेतों पर चारा उत्पादन के लिए प्रोत्साहन पर चारा बीज 100 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जाएगा़ सभी योजना के लिए विहीत नमूना में आवेदन पंचायत समिति स्तरों पर पशुसंवर्धन विभाग में उपलब्ध कराए गए है़ जिले के जरूरतमंद व पात्र लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लेने का आवाहन जिला परिषद के पशुसंवर्धन विभाग के सभापति विश्वनाथ सानप व जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डा़ खान ने किया है़- गाय और बकरियों के झुंड की फोटो लगा सकते हैं