इंडिया पोष्ट पेंमेटस बैंक व्दारा नागरिकों के लिए सुविधा

वाशिम. भारतीय डाक विभाग व्दारा इंडिया पोष्ट पेंमेटस् बैंक (आयपीपीबी) शुरू की गई है़ इस माध्यम से सर्वसामान्य नागरिकों को विविध सुविधा उपलब्ध किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़

Loading

वाशिम. भारतीय डाक विभाग व्दारा इंडिया पोष्ट पेंमेटस् बैंक (आयपीपीबी) शुरू की गई है़ इस माध्यम से सर्वसामान्य नागरिकों को विविध सुविधा उपलब्ध किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दी है़ इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के व्दारा सामान्य बचत खाते, चालू खाते, विविध प्रकार के अनुदानों की राशि ग्राहकों के खाते में जमा करना, फंड ट्रान्सफर, वेतन खाते, विविध बिल, देयक का भुगतान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन व प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना

बीमा, बचत योजना, मर्चट बैंकिंग, एसएमएस सुविधा उपलब्ध की जाती है़

-164 सुविधा केंद्र

वाशिम जिले में एक मुख्य शाखा व 164 सुविधा केंद्र व्दारा इन सभी बैंक, पोष्ट आफिस द्वारा नागरिकों तक पंहुचाई जा रही है़ नागरिकों ने इंडिया पोष्ट पेंमेटस् बैंक में अपना बचत खाता, प्रधानमंत्री मातृ सदन योजना व प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना के खाते शुरू कर विविध सुविधा का लाभ लेना चाहिए़ खाते शुरू करने के लिए खातेदार को केवल आधार कार्ड व मोबाइल होना आवश्यक है़ खाते शुरू करने की प्रक्रीया में मोबाइल पर ओटीपी पास होता है़ खाते शुरू होने के बाद वह खाता आयपीपीबी मोबाइल एप पर चलाया जा सकता है़ इसलिए अधिक से अधिक नागरिकों ने भारतीय डाक विभाग के मार्फत इंडिया पोष्ट पेमेंटस् बैंक में खाता शुरू कर उपयोग लेने का आवाहन किया गया है़