9 lakh bogus seed seized, action of SP special team
File Photo

वाशिम. जिले के अनेक कृषि सेवा केंद्रों पर इन दिनों बोगस बीज बिक्री किए जाने की जानकारी है. इनको प्रतिबंधित करने के लिए इस बाबत जांच कर तत्काल बोगस बीज बिक्रेताओं पर कार्रवाई करने की व किसानों को

Loading

वाशिम. जिले के अनेक कृषि सेवा केंद्रों पर इन दिनों बोगस बीज बिक्री किए जाने की जानकारी है. इनको प्रतिबंधित करने के लिए इस बाबत जांच कर तत्काल बोगस बीज बिक्रेताओं पर कार्रवाई करने की व किसानों को परमीट देकर बीजों का वितरण करने की मांग ‘शेतकरी बचाओ संघर्ष’ संगठना के जिला अध्यक्ष गणेश अढाव व प्रमुख प्रवक्ता प्रदीप पाटिल मोरे, साचिव गोपाल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष सुनिल जोगदंड समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी से की है़ वाशिम जिले के किसान आज की स्थिति में बड़े संकट का सामना करते हुए अपना उदरनिर्वाह कर रहे है़ं

बुआई का कार्य शुरू
कुछ भागों में बुआई का कार्य शुरू हो गया है़ तो अनेक किसानों के पास बुआई के लिए बीज उपलब्ध नहीं होने से कुछ किसान बुआई करने से वंचित रहने की संभावना निर्माण हो गई है़ इसलिए जिले के किसानों को परमीट देकर बीजों का वितरण किए जाने की मांग भी निवदेन में की गई है़ इस बाबत त्वरीत दखल नहीं लेने पर संगठन की ओर से किसान हितार्थ आंदोलनात्मक कदम उठाने के संकेत भी निवेदन में दिए है. इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश अढाव के साथ रामराव विभूते, संदीप जोगदंड, दत्ता मोरे, रामप्रसाद मोरे, किशोर अढाव, जयपाल देशमुख, संतोष वाघ, गोपाल देशमुख, लक्ष्मण अंकोरे, गजानन टेकाले, तुकाराम व्यवहारे, बाबाराव विभूते , प्रल्हाद बुंधे, मच्छिद्र कलम, गणेश बोरकर समेत अन्य उपस्थित थे़