पात्र लाभार्थियों की जानकारी तत्काल संकलित करे

वाशिम. प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना के पात्र लाभार्थियों की की जानकारी शीघ्र ही संकलन करें. यह जानकारी अचूक होनी चाहिए, इसलिए कार्य में सावधानी रखें. ऐसा आदेश विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने

Loading

वाशिम. प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना के पात्र लाभार्थियों की की जानकारी शीघ्र ही संकलन करें. यह जानकारी अचूक होनी चाहिए, इसलिए कार्य में सावधानी रखें. ऐसा आदेश विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जायजा बैठक में दिया.

गलत जानकारी अपलोड न करें
सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना के लिए पात्र जिले के सभी किसानों की आवश्यक जानकारी शीघ्रता से संकलित कर अपलोड होना आवश्यक है़ प्रत्येक किसानों की जानकारी अचूक हो इसलिए सावधानी बरते़ गलत जानकारी अपलोड करने पर वह आनलाइन प्रणाली में अमान्य होकर वापस आती है़ फिर दोबारा यह जानकारी दुरुस्त करने में समय जाता है़ इसलिए पहले ही जानकारी संकलित करते समय आवश्यक सावधानी लेने पर समय की बचत होगी़ इस अवसर पर जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, उपवनसंरक्षक सुमंत सोंलकी के साथ प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी तथा राजस्व विभाग के उपजिलाधिकारी रमेंश काले, उपजिला चुनाव अधिकारी संदीप महाजन, जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखेडे, जिला उपनिबंधक रमेश कटके, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी गावसाने, उपविभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत, धनंजय गोगटे, अनूप खाडे, संदीप भास्के, जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी सागर हवालदार, लघु सिंचन के कार्यकारी अभियंता शिवाजी जाधव,प्रशांत बोरसे, नप प्रशासन अधिकारी दीपक मोरे, सभी तहसीलदार, नप मुख्यधिकारी उपस्थित थे.

43 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
पौधारोपण मुहिम संदर्भ में जिले के लिए निश्चित किए गए 43 लाख पौधारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सभी शासकीय विभागों का योगदान आवश्यक है़ पौधारोपण के बाद इसकी जानकारी वनविभाग ने विकसित किए ऑनलाइन पोर्टल पर प्रस्तुत करना चाहिए़ नागरिक व स्वंयसेवी संस्था को पौधारोपण मुहिम में शामिल करें. महाराष्ट्र ग्राम परिवर्तन अभियान अंर्तगत चयनीत गांवों में भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के आदेश आयुक्त सिंह ने दिए है़ं किराए तत्वों पर दिए गए नजुल जमीन ‘फ्री होल्ड’ करने के लिए की गए कार्रवाई बाबत जायजा लिया़ इसके लिए विशेष मुहिम चलाने के आदेश दिए़ जिलाधिकारी मोडक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना की जानकारी संकलीत करने का काम तेजी से शुरू कर इसके लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत स्तरों पर दो दिन मुहिम चलाई जा रही है़ सोलंकी ने बताया की जिले के लिए 43 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है़ लेकिन जिला स्तरीय समिति ने 45 लाख पौधारोपण का नियोजन किया है़ पौधारोपण के लक्ष्यपूर्ति के लिए सभी विभाग प्रयासशील है़ आयुक्त ने खरीप फसल कर्ज वितरण, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंर्तगत नागरी भागों के घनकचरा व्यवस्थापन, महाराष्ट्र ग्राम परिवर्तन अभियान आदि बाबत जायजा लिया़