वाशिम जिला परिषद बरखास्त

वाशिम. जिला परिषद व पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त होकर जिला परिषद के सभी अधिकारों का उपयोग करने के लिए मुख्यकार्यकारी अधिकारी व पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को प्राधिकृत किया जाने के आदेश

Loading

वाशिम. जिला परिषद व पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त होकर जिला परिषद के सभी अधिकारों का उपयोग करने के लिए मुख्यकार्यकारी अधिकारी व पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को प्राधिकृत किया जाने के आदेश महाराष्ट्र शासन के ग्राम विकास विभाग की ओर से दिए गए है़ सर्वोच्च न्यायालय ने निरीक्षण पंजीकृत करने के बाद महाराष्ट्र शासन की ओर से वाशिम समेत राज्य के 5 जिला परिषदों को बर्खास्त किया है़ जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव कोई भी कारण से आगे नहीं जा सकते व उसी प्रकार से जि.प.व पं.समिति का कार्यकाल समाप्ति के बाद प्रशासक की नियुक्ति करना चाहिए इस प्रकार के स्पष्ट निरीक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने दिए थे़

महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति कायदा में दुरुस्ती करना है़ इस लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करने पर स्थगिति नहीं दी जा सकती़ ऐसा निरीक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने पंजिकृत किया था. इसके बाद महाराष्ट्र शासन के ग्राम विकास विभाग ने अधिसूचना जारी करके वाशिम,अकोला, नागपुर, धुलिया ,नंदुरबार के जिला परिषद व पंचायत समिति समाप्त करके जिला परिषद पर मुख्यकार्यकारी अधिकारी तो पंचायत समिति पर गटविकास अधिकारी इनकी प्रशासक करके नियुक्ति की गई है़

अब चुनाव की प्रतीक्षा

महाराष्ट्र शासन ने जिला परिषद बरखास्त करने का निर्णय लेने से अब जिला परिषद व पंचायत समिति सर्कल में चुनाव की प्रतीक्षा शुरू हो गई है़ राज्य चुनाव आयोग व्दारा चुनाव की तारीख कब घोषित होगी इस पर ग्रामीण जनता का ध्यान लगा हुआ है़