ZP, पंचायत समितियों के चुनाव के लिए तैयार रहे

वाशिम. राज्य चुनाव आयुक्त ज़ स़ सहारिया ने बर्खास्त किए गए जिला परिषद व इसके अंर्तगत आने वाले पंचायत समितियों के चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश जिलाधिकारी को वीडियो काफ्रेंस व्दारा दिए है़ं

Loading

वाशिम. राज्य चुनाव आयुक्त ज़ स़ सहारिया ने बर्खास्त किए गए जिला परिषद व इसके अंर्तगत आने वाले पंचायत समितियों के चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश जिलाधिकारी को वीडियो काफ्रेंस व्दारा दिए है़ं नागपुर, वाशिम, अकोला, धुलिया, नंदुरबार इन पांच जिला परिषद के अंर्तगत आनेवाले पंचायत समितियों का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बढ़ायी गई मुदत भी समाप्त हो गई है़ जिससे सर्वोच्च न्यायालय ने इन जिला परिषद की अवधि बढ़ाने से इन्कार कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नागपुर, वाशिम, अकोला, धुलिया, नंदुरबार इन पांच जिला परिषद व इनके अंर्तगत आने वाले पंचायत समितियां राज्य शासन के ग्राम विकास विभाग मार्फत 18 जुलाई को बर्खास्त कर दी गई. इसके बाद जिला परिषद का कार्यभार मुख्यकार्यकारी अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया़ उसी प्रकार से पंचायत समितियों पर बीडियो को प्रशासक कर नियुक्त किया गया़

– अहवाल प्रस्तुत करने के निर्देश

बर्खास्त किए गए जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव शीघ्र ही संभावित होने से राज्य चुनाव आयुक्त ने जिलाधिकारियों समेत वीडियो कांफ्रेंस लेकर पांच ही जिला परिषद समेत इनके अंर्तगत आने वाले पंचायत समितियों के चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है़ं जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव संदर्भ में अन्य विषयों पर राज्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से जानकारी ली है़ राज्य चुनाव आयुक्त के वीडियो कांफ्रेंस में वाशिम के जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक, चुनाव उपजिलाधिकारी रमेश काले शामिल हुए थे़ जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन मार्फत किए गए पूर्व तैयारी बाबत का अहवाल भी शीघ्रता से प्रस्तुत करने की सूचना भी राज्य चुनाव आयुक्त ने इस अवसर पर दिए है़ं