पुलिस ने 2 चोरों को दबोचा

वाशिम(का). तहसील के सावरगांव जिले में हाल ही में दो घरों में चोरी कर लाखों का माल लूटने वाले दो चोरों को पकड़ने में वाशिम ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है़ इससे तहसील के हिवरा रोहिला व मोहजा समेत अन्य

Loading

वाशिम(का). तहसील के सावरगांव जिले में हाल ही में दो घरों में चोरी कर लाखों का माल लूटने वाले दो चोरों को पकड़ने में वाशिम ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है़ इससे तहसील के हिवरा रोहिला व मोहजा समेत अन्य चोरिया उजागर होने की संभावना निर्माण हो गई है़ तहसील के सावरगांव में 10 अप्रैल को कृष्णा कोल्हे व वसंत ड्रेसेस में चोरी हुई थी़ कृष्णा कोल्हे के घर से चोरों ने 34,500 रु. के मूल्य के सोने के आभूषण व नगद 10,000 रु. की चोरी की थी़ उसी प्रकार से कोल्हे के घर के पास रहने वाले वसंत ड्रेसेस में भी चोरी कर 72,000 रु. मूल्य के साड़ियां, शर्ट पीस, पैन्ट पीस समेत अन्य कपड़ों की चोरी की थी़

इस चोरियों की छानबीन ग्रामीण पुलिस के पुलिस निरीक्षक सुनिल अंबुलकर के मार्गदर्शन में पीएसआय मानेकर, हे़का़ श्रीवास्तव, रामु चौबे, बोरकर, संतोष वाणी आदि ने गुप्त जानकारी के आधार पर शिरसाला ग्राम के हरिभाऊ पवार व सोमठाना के राजू भोसले इन दोनों को कब्जे में लेकर उनके घर की तलाशी ली़ इसमें पुलिस ने 41 हजार रु. मोबाइल 25 से 30 चाबियां जब्त की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने 15 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है़ं इन चोरों से तहसील के अन्य चोरी की घटना भी प्रकाश में आने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है़