महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता

वाशिम. अपने मतदार निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगीण विकास,औद्योगिक प्रगति, बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना व महिलाओं की समस्या हल करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. उक्त प्रतिपादन भाजपा की

Loading

वाशिम. अपने मतदार निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगीण विकास,औद्योगिक प्रगति, बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना व महिलाओं की समस्या हल करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. उक्त प्रतिपादन भाजपा की वाशिम-मंगरुलपीर विधानसभा की नवनियुक्त संयोजिका (ग्रामीण) संगीता इंगोले ने दी.

महिला को मिल सकती है उम्मीदवारी
उन्होंने पत्र परिषद में बताया कि वाशिम-मंगरुलपीर विधानसभा क्षेत्र में विगत करीब 50 वर्षों से विधानसभा का नेतृत्व करने का अवसर महिला को नहीं मिला है़ इस कारण से अब आने वाले 2019 के विधानसभा चुनाव में महिला को नेतृत्व करने का अवसर मिलने संभावना होने से भाजपा की ओर से महिला को उम्मीदवारी दी जा सकती है़ वाशिम नगर परिषद मुख्यअधिकारी वसंत इंगोले की पत्नी इंगोले ने बताया कि विगत अनेक वर्षों से राजनीतिक कार्य में सक्रिय होने से उन्हों नाशिक में महिला सम्मेलन में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष जयश्री देशमुख के हाथों नियुक्त पत्र दिया गया़

महिलाओं ने केवल परिवार की जिम्मेदारी संभालना ही नहीं बल्कि शैक्षणिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में भी प्रगति करनी चाहिए. तीन विषयों में एम़ ए़ करके उन्होंने शहर के विविध शालाओं मे शिक्षा दान का कार्य किया है़ राजनीतिक क्षेत्रों में रुचि रहने से विगत 10 वर्षों से वे सहयोग सेवाभावी संस्था के माध्यम से अनेक लोकपयोगी कार्य कर रही है़ पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वट सावित्री के दिन महिलाओं को 100 पौधे व आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन महिलाओं को 550 पौधे देकर स्थानीय अकोला नाका पर स्वंय पौधारोपण करके पौधारोपण का महत्व महिला को बताया. शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विविध शालाओं के 10वीं 12वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को विविध पुरस्कार व शैक्षणिक सामग्री वितरित की है़ महिलाओं के स्वास्थ शि‍विर,रंगोली स्पर्धा योग शिविर आदि का सफलता पूर्वक आयोजन किया़ इस अवसर पर उनके साथ महिलाएं उपस्थित थी