आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने शहर में किया पथ संचलन

रिसोड (सं). रिसोड शहर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून तथा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस बल द्वारा शहर के रास्तों पर पथ संचलन किया गया. बुधवार को पुलिस अधीक्षक

Loading

रिसोड (सं). रिसोड शहर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून तथा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस बल द्वारा शहर के रास्तों पर पथ संचलन किया गया. बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में गणेश एवं दुर्गा उत्सव से संबंधित रैपिड एक्शन फोर्स हैदराबाद – सिकंदराबाद से आए डीवाईएसपी स्वयंप्रकाश, पुलिस निरीक्षक अन्सारी, पुलिस निरीक्षक मनोजकुमार डुगडुग, पुलिस निरीक्षक रामलखन और उनके 80 कर्मचारी तथा पुलिस थाना रिसोड के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक वी. आर. रत्नपारखी, एच. जी. कुलवंत, पुलिस उपनिरीक्षक कमल शिंदे, आर. एम. हुंडेकर व रिसोड थाने 5 अधिकारी, 27 पुलिस कर्मचारियों ने रिसोड शहर में सुबह 10.30 बजे से 11.45 बजे तक पुलिस स्टेशन से सराफा लाइन, कृष्णचंद चौक, अष्टभुजा चौक, शिवाजी चौक, आम्बेडकर चौक, लोणी फाटा, बस स्टैंड, वाशिम नाका, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन तक अनुशासनबद्ध तरीकों से पथ संचलन किया.