पोषण इंडिया व विश्व स्ननपान सप्ताह का आयोजन

वाशिम.महाराष्ट्र ग्राम परिवर्तन अभियान (वीएटीएफ) रैकेट बेकैंझर व प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान से अमरावती,नंदुरबार जिले समेत राज्य में पोषण इंडिया कार्यक्रम व विश्व स्तनपान सप्ताह मुहिम

Loading

वाशिम. महाराष्ट्र ग्राम परिवर्तन अभियान (वीएटीएफ) रैकेट बेकैंझर व प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान से अमरावती,नंदुरबार जिले समेत राज्य में पोषण इंडिया कार्यक्रम व विश्व स्तनपान सप्ताह मुहिम चलाई जा रही है़ माता व बालकों के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने के उद्येश से यह पोषण इंडिया कार्यक्रम स्वास्थ्य व एकात्मिक बाल विकास सेवा विभाग के समन्वयता से प्रभावी ढंग से चलाई जा रही है़ इसी प्रकार से कुपोषण कम करना व माता के उत्तम स्वास्थ रखने के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह मुहिम 1 से 7 अगस्त तक प्रत्येक ग्रामस्तरों पर आयोजित की जा रही है़

-सक्षम पालक सक्षम शिशु

स्तनपान मुहिम को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए ‘सक्षम पालक सक्षम शिशु’ नए भविष्य के लिए यह घोषवाक्य तैयार किया गया है़ स्तनपान मुहिम का उद्देश्य, माता का स्तनपान बाबत सक्षमीकरण कर स्तनपान का महत्व विषद करना रखा गया है़ उसी प्रकार से समुपदेशन के माध्यम से स्तनपान बाबत गलतफहमियों पर रोक लगाना व स्तनपान के लिए अनुकूल वातावरण की निर्मिति करना यह भी इस सप्ताह का उद्येश रखा गया है़ यह मुहिम चलाने के लिइ वीएटीएफ गांव के मुखिया ग्राम परिवर्तक की मुख्य भूमिका अदा करेंगे. आगनवाड़ी सेविका इस मुहिम में अग्रस्थान रहेंगी. इस विश्व साप्ताहिक मुहिम में प्रत्येक दिन पर एक कार्य किया जाएगा. यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी स्तरों पर सेविका के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है़ स्तनपान सप्ताह मुहिम के नियोजन में ग्रामसेवक , सरपंच, ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति, महिला स्वंयसहायता बचत गुट, पात्र जोड़ियां,आंगनवाडी पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, ए़ एऩ एम़ , मुख्यमंत्री ग्राम परिवर्तक, गर्भवती महिला, सामाजिक संस्था के सहयोग सेप्रभातफेरी निकाली गई.