विस्फोटक सामग्री मिलने से खलबली

मंगरुलपीर. मंगरुलपीर तहसील के ग्राम अंबापुर के खेत शिवार में सोमवार देर शाम भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किए जाने की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गयी. मंगरुलपीर पुलिस ने खेत शिवार

Loading

मंगरुलपीर. मंगरुलपीर तहसील के ग्राम अंबापुर के खेत शिवार में सोमवार देर शाम भारी मात्रा में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किए जाने की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गयी. मंगरुलपीर पुलिस ने खेत शिवार से डिटोनेटर, करेंट बॉक्स, बारूद और तोटे जब्त किये है. पुलिस द्वारा इस प्रकरण की जांच शुरु है. यह विस्फोटक खेत में कैसे पहुंचे ? सरकार की ओर से पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद सोनावणे ने दर्ज की गयी फरियाद में बताया कि आरोपी जगदीशसिंह गुज्जर (25) निवासी ग्राम देवकाखेड़ जिला भीलवाडा राजस्थान से अंबापुर के खेत से उपरोक्त 90,600 रु. का अवैध विस्फोटक जब्त किया. आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 286, 34 तथा धारा 1908 भारतीय विस्फोटक के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच मंगरुलपीर के थानेदार विनोद दिघोरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मंजूषा मोरे कर रही है.