जिले में समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र होंगे शुरू

वाशिम. सन 2019-20 मे वाशिम जिले में नाफेड मार्फत केंद्र शासन के समर्थन मूल्य खरीदी योजना अंर्तगत मूंग, उड़द व सोयाबीन खरीदी गारंटी मूल्य नुसार केंद्र शुरू करने बाबत नियोजन किया गया है़ खरीदी

Loading

वाशिम. सन 2019-20 मे वाशिम जिले में नाफेड मार्फत केंद्र शासन के समर्थन मूल्य खरीदी योजना अंर्तगत मूंग, उड़द व सोयाबीन खरीदी गारंटी मूल्य नुसार केंद्र शुरू करने बाबत नियोजन किया गया है़ खरीदी केंद्र मंजूर करते समय जिला अथवा तहसील स्तरों पर ,अ ,वर्ग सभासद रहने वाले खरीदी बिक्री संघ, पणन व प्रक्रिया सहकारी ,अ ,वर्ग सभासद संस्था, जिन स्थानों पर दोनों अ वर्ग सभासद संस्था कार्यरत नहीं है़ वहां पर अन्य सहकारी संस्था को ब वर्ग सभासद करके लिया जाएगा़ उनको खरीदी का काम देना व निजी बाजार समिति इस प्रकार से प्राथमिकता दी जाएगी.

माँयश्वर मीटर, छाननी, ताडपत्री, संगणक, संगणक चलाने की क्षमता रहने वाले जनरेटर,स्कैनर रहने वाला स्मार्ट फोन, संगणक चलाने के लिए प्रशिक्षित सेवकवर्ग, इलेक्ट्रानिक्स भार मापक आदि सामग्री व मनुष्य बल खरीदी करने वाले संस्था के पास होने का सहायक निबंधक सहकारी संस्था का प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है़ वखार महामंडल के गोदाम में संग्रहन के पूर्व संस्था के स्वंय के अथवा किराए पर के गोदाम रहने का,खाद्यान्न व तेलबीज आदि खरीदी बिक्री का कम से कम एक वर्ष का अनुभव, खरीदी केंद्र चलाने के लिए आवश्यक सेवक उपलब्ध रहने का व ब्लैक लिस्ट में अथवा फौजदारी मामले दर्ज नहीं रहने का सहायक निबंधक का प्रमाणपत्र संस्था ने लेना आवश्यक है़ संस्था की ओर से अनियमितता होने पर अथवा पंजीयन में गैरव्यवहार होने पर प्रशासकीय खर्च देय नहीं रहेगा. इस प्रकार का सहमति पत्र इच्छुक संस्थाओं ने देना आवश्यक है़ खरीदी केंद्र शुरू करने केलिए इच्छुक संस्थाओं ने अधिक जानकारी के लिए जिला मार्केटिंग अधिकारी कार्यालय आदर्श कालोनी अकोला से संपर्क करने का आह्वान जिला मार्केंटिंग अधिकारी ने किया है़.