97,571 लाभार्थियों के आधार में त्रृटि

वाशिम. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना अंर्तगत पंजीकृत करीब 97,571 लाभार्थियों के आधार संबधित जानकारी में अंशता त्रृटियां पाई है. इसलिए संबंधित लाभार्थियों से 5 दिसबंर तक गलतियों

Loading

वाशिम. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना अंर्तगत पंजीकृत करीब 97,571 लाभार्थियों के आधार संबधित जानकारी में अंशता त्रृटियां पाई है. इसलिए संबंधित लाभार्थियों से 5 दिसबंर तक गलतियों में सुधार करने का आह्वान निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे ने किया है़ प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना अंर्तगत दो हेक्टयर तक खेत जमीन रहने वाले किसानों को तीन चरणों में प्रत्येक दो हजार रुपयों की सहायता दी जानेवाली है़ इस योजना अंर्तगत जिले के एक लाख 47,100 किसान परिवारों का डाटा भेजा गया़ इनमें से 97, 571 लाभार्थियों के आधार संबधित जानकारी में अंशता त्रृटियां पाई गई है़ इन त्रृटियों को दुरुस्त करना अंत्यत आवश्यक है़ आधार कार्ड बाबत त्रृटियां दुरुस्त नहीं होने पर आधार क्रमांक पर आधारित निधि हस्तातंरित करने में कठिनाई निर्माण होगी.

-शीघ्र ही सूची की जाएगी जारी

ऐसी सभी सूचियां दो दिनों के भीतर ही प्रत्येक गांवों में जारी की जाएगी. जिन लाभार्थियों की नाम इस सूची में है़ उन लाभार्थियों ने कामन सर्विस सेंटर को भेंट देकर आधार कार्ड व बचत खाता पुस्तकों छायाकिंत प्रति कामन सर्विस सेंटर के केंद्र चालक की ओर देकर आवयक सुधार करवा लेना चाहिए़

यह कार्रवाई पूर्ण करने के लिए 29 नवबंर से 5 दिसबंर तक विशेष मुहिम चलाई जा रही है़ इस मुहिम का लाभ लेने का आवाहन निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे ने किया है़