ग्राहकों के संरक्षण व हितों के लिए संगठन कार्यरत :पाठक

वाशिम. ग्राहकों को उनके अधिकार व कानून की जानकारी नही रहने से वे लूटे जा रहे है़, ग्राहकों का संरक्षण व हितों का जतन हो व उनको न्याय मिले इसके लिए राष्ट्रीय ग्राहक संगठन कार्यरत है. देश में सबसे

Loading

वाशिम. ग्राहकों को उनके अधिकार व कानून की जानकारी नही रहने से वे लूटे जा रहे है़, ग्राहकों का संरक्षण व हितों का जतन हो व उनको न्याय मिले इसके लिए राष्ट्रीय ग्राहक संगठन कार्यरत है. देश में सबसे पहले ग्राहक किसान होकर वह विविध माला की खरीदी करता है़. नियम के अनुसार धोखाधड़ी होने पर ग्राहकों को न्याय मिले यह अपना अधिकार है़. जिससे प्रत्येक ने जागरुकता कर संगठन ने सहभागी होने का आह्वान राष्ट्रीय ग्राहक संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पाठक ने किया है़. स्थानीय रेखाताई कन्या शाला सभागृह में रविवार 8 दिसबंर को नेशनल कंज्युमर प्रोटेक्शन एक्ट संगठन की ओर से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था़. इस अवसर पर मुख्य मार्गदर्शक ने विचार व्यक्त किए़.

कार्यक्रम का उद‍्घाटन शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. किरणराव सरनाईक ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के एड. सत्यानंद कांबले ने की. अतिथि के रूप में संगठन के जिलाध्यक्ष किरण चौधरी, जिला प्रवक्ता निलेश सोमाणी, ग्राहक संगठन के अशासकीय सदस्य प्रदीप टाकलकर, मार्गदर्शक देविदास पवार, संगठना की महिला जिलाध्यक्ष प्रिया पाठक, अनिल धुमकेकर, एड. बलवंतराव जाधव, नानाभाऊ टोंगे, गजानन जाधव, दिनेश वावगे आदि उपस्थित थे़. प्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया़.

– ग्राहकों को न्याय दिलाने संगठन कार्यरत

इस अवसर पर उद्घाटक सरनाईक ने ग्राहक को संरक्षण मिले यह समय की आवश्यकता होने का बताया़ ग्राहकों को न्याय देने का काम संगठन कर रही है़ इसी प्रकार से संगठन के कार्यों की प्रशंसा की. इस अवसर पर देविदास पवार, किरण धरी, एड.सत्यानंद कांबळे, ज्ञानेश्वर खंडारे ने विचार रखे. इस कार्यशाला में जिले के संगठनों की पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई़ इसमें वाशिम तहसीलध्यक्ष पद के लिए बंटी सेठी, तहसील संगटक संजीव भांदुर्गे, तालुका सचिव गोविंदा बावणे, शहर अध्यक्ष एड. सुरेश टेकाळे, शहर सचिव जगदीश व्यास, शहर उपाध्यक्ष प्रमोद भावलकर, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर वनस्कर, विनोद पट्टेबहादुर,जिला प्रचारक संतोष खंदारे, अविनाश कांबळे, अमरावती विभाग उपाध्यक्ष सत्यानंद कांबळे, जिला संघटक डा.दिपक ढोके, प्रशांत लोखंडे, मालेगांव अध्यक्ष सुभाष बळी, सचिव किरण पखाले, मानोरा तालुका अध्यक्ष अनंत मनवर, सचिव संकेत रोठे आदि की नियुक्ति कर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पाठक के हाथों सभी पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र व पहचानपत्र प्रदान किया गया़. कार्यक्रम का प्रास्ताविक किरण चौधरी ने किया. संचालन शिकारे सर ने किया तो आभार निलेश सोमाणी ने माना. कार्यक्रम में ग्राहकों की उपस्थिति थीं. राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया़.