File Photo
File Photo

वाशिम. सोयाबीन खरीदी दरों में विगत कुछ दिनों से तेजी आने से जिले में सोयाबीन फसल की आवक बढ़ गई है़ व्यापारियों से अधिकतम मूल्य 4,300 रुपयों प्रति क्विंटल से सोयाबीन की खरीदी की जा रही है़ जिले के

Loading

वाशिम. सोयाबीन खरीदी दरों में विगत कुछ दिनों से तेजी आने से जिले में सोयाबीन फसल की आवक बढ़ गई है़ व्यापारियों से अधिकतम मूल्य 4,300 रुपयों प्रति क्विंटल से सोयाबीन की खरीदी की जा रही है़ जिले के सभी बाजार समितियों में सोयाबीन की आवक बढ़ी है़

किसानों में समाधान

जिले में इस वर्ष बेमौसम बारिश के कारण सोयाबीन फसल का बड़े प्रमाण में नुकसान होने से किसानों पर संकट छा गया था़ हाथ में आयी थोड़ी बहुत सोयाबीन की फसल को अच्छे दाम मिलने की अपेक्षा किसानों को नहीं थी. कई किसान रबी फसल के नियोजन व अन्य खर्च को लेकर चिंताग्रस्त थे. इस वर्ष शासन की ओर से सोयाबीन को 3,710 रुपये प्रति क्विंटल गारंटी मूल्य देने की घोषणा की गयी थी. ऐसे में बाजार में कृषि उपज को शुरुवात से ही गारंटी मूल्य के बराबरी के भाव मिल रहे थे़ दरम्यान विगत तीन, चार दिनों से यहां पर सोयाबीन के दामों में तेजी आयी और बाजार में सोयाबीन के दाम प्रति क्विंटल 4,300 रुपये से अधिक हो गए़ शुक्रवार को मंगरुलपीर बाजार समिति में खरीदी 4,500 रुपये से हुई़. जबकि शनिवार को 3,290 रुपये से खरीदी की गयी. इसके अलावा वाशिम के बाजार समिति में शनिवार को सोयाबीन को कम से कम 3,650 रुपये तो अधिकतम 4,300 रुपये भाव मिला.

कारंजा बाजार समिति में शुक्रवार को सोयाबीन को न्यूनतम 3,450 रुपये तो अधिकतम 4,310 रुपये प्रति क्विंटल भाव किसानों को मिला़ मानोरा बाजार समिति में शुक्रवार को सोयाबीन का न्यूनतम 3550 रुपये तो अधिकतम 4,265 रुपये प्रति क्विंटल भाव किसानो को मिला़ दामों में तेजी आने से जिले के बाजार समितियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है. शुक्रवार को कारंजा बाजार समिति में 10 हजार क्विं, मंगरुलपीर बाजार समिति में 6 हजार क्विं. से अधिक तो वाशिम बाजार समिति में शनिवार को 6 हजार 198 क्विं. सोयाबीन की आवक हुई है़ सोयाबीन के भावो में तेजी आने से किसानों में समाधान व्यक्त किया जा रहा है़.