रोजगार निर्मिति व पुनर्वास के लिए ‘आपले सरकार सेवा केन्द्र”

वाशिम. दिव्यांगों को रोजगार निर्मिति व पुनर्वास के लिये ‘आपले सरकार सेवा केन्द्र’(सीएससी) मिलने के लिये भारतीय दिव्यांग उद्योग व वाणिज्यिक संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश खरात के

Loading

वाशिम. दिव्यांगों को रोजगार निर्मिति व पुनर्वास के लिये ‘आपले सरकार सेवा केन्द्र’(सीएससी) मिलने के लिये भारतीय दिव्यांग उद्योग व वाणिज्यिक संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश खरात के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र अध्यक्ष मनीष डांगे के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री एड. संजय धोत्रे को निवेदन दिया गया. निवेदन में मांग की गयी है कि महाराष्ट्र के प्रत्येक तहसील में सीएससी केन्द्र देने तथा नागरिकों तक सेवाएं पहुंचाने के लिये, दिव्यांगों को पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

आज सीएससी पोर्टल का रजिस्ट्रेशन बंद है, कई योजनाओं में दिव्यांगों को जो 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है, इसी योजना में दिया जाए, बंद रहने वाले सीएससी केन्द्र शुरू किए जाए, महाऑनलाइन के 420 सेवा 38 विभागों में शुरू की जाए, आधार केन्द्र, बैंक व्यवहार, विविध ऑनलाइन सेवा, डिजिटल बैनर के अंतर्गत आनेवाली ऑनलाइन सेवा में दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए, इस आशय की मांगों का निवेदन केन्द्रीय राज्य मंत्री एड. संजय धोत्रे को दिया गया. निवेदन देते समय राष्ट्रीय अपंग विकास महासंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश अवचार, विदर्भ अध्यक्ष केशव कांबले, सचिव गोपाल मोटे, विभागीय अध्यक्ष गणेश वाकोडे, राज्य संचालिका वंदना अक्कर, बेबी कोरडे, महिला जिलाध्यक्षा बेबी धुलधुले, तहसील अध्यक्ष अनिल भगत, संपर्क प्रमुख शिवाजी नवगणकर, सचिव नितिन गोटे, गणेश सोनटक्के, गौरव तोष्णीवाल, शेरु मिश्रा आदि उपस्थित थे.