Petrol
File Pic

वाशिम. यहां के नागरिकों के लिए शुध्द व सही प्रमाण में पेट्रोल, डीजल मिले व इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी की संकल्पना से अथक प्रयासों से वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से शहर के स्थानीय सिविल

Loading

वाशिम. यहां के नागरिकों के लिए शुध्द व सही प्रमाण में पेट्रोल, डीजल मिले व इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी की संकल्पना से अथक प्रयासों से वाशिम जिला पुलिस दल की ओर से शहर के स्थानीय सिविल लाईन से बस स्टैंड मार्ग पर बस स्टैन्ड से बिलकुल पास पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर में भव्य व संपूर्ण सुविधा से युक्त दक्षता पेट्रोल पम्प शीघ्र ही शुरू हो रहा है़. जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी व्दारा वाशिम जिला पुलिस दल का पदभार संभालने के बाद अब तक अनेक जनकल्याणकारी उपक्रम चलाकर जन सेवा का व्रत अपनाया है. इसके पूर्व उन्होंने अनेक जनहितवाली व पुलिस कल्याणकारी विविध योजनाएं चलाई है़

कर्ज देकर सहायता देने का लक्ष्य
पेट्रोल-डीजल विक्री से मिलने वाला लाभ पुलिस कल्याण निधी में जमा होगा और इन पैसों से पुलिस कल्याणकारी योजना जैसे पुलिस तथा उनके परिवारों की बीमारी व घर के दुरुस्ती के लिए कर्ज देकर सहायता की जाने का लक्ष्य रखा गया है़ शहर के साथ ही जिले के जनता से शीघ्र ही शुरु होनेवाले दक्षता पेट्रोल पंप से शुध्द व सही मात्रा में मिलनेवाला पेट्रोल व डीजल अपने वाहनों में भरकर पुलिस कल्याणकारी योजना में योगदान देने का आह्वान जिला पुलिस दल ने किया है