राष्ट्रीय महामार्ग के दुरुस्ती की समस्या शघ्रि हल होगी

वाशिम.राज्य में बड़े पैमाने पर महामार्ग का काम शुरू है़ यह काम अनेक महीनों तक चलेगा. खराब हुई सड़कों पर नागरिकों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है. राष्ट्रीय महामार्ग के दुरुस्ती की

Loading

वाशिम. राज्य में बड़े पैमाने पर महामार्ग का काम शुरू है़ यह काम अनेक महीनों तक चलेगा. खराब हुई सड़कों पर नागरिकों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है. राष्ट्रीय महामार्ग के दुरुस्ती की समस्या का प्रश्न सांसद भावना गवली ने लोकसभा में उठाया. उन्होंने खराब सड़कों के कारण नागरिको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए इन सड़कों की दुरुस्ती की जिम्मेदारी फिक्स हो. इस पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की है़

आटोमोबाईल में हो रही वृध्दि
उन्होंने कहा कि केंद्र में एऩडीए की सरकार आई तब देश में 91 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग तैयार था लेकिन अब यह मार्ग 1 लाख 80 हजार किलोमीटर तैयार किया जा रहा है. देश में 22 प्रतिशत आटोमोबाईल की वृध्दि हो रही है़ जिससे रस्ते तैयार करना आवश्यक है. इसके आगे कि प्रक्रिया में प्रिसिंपल नेशनल हाईवे घोषित किए गए है. ऐसे प्रिंसीपल नेशनल हायवे की दुरुस्ती राज्य सरकार व्दारा करना है़ इन रस्तों का काम शुरु होने पर उसे राष्ट्रीय महामार्ग घोषित कर उनकी दुरुस्ती केंद्र सरकार स्वंय करेगी. जिससे महामार्ग के दुरुस्ती की समस्या हल होगी व नागरिकों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी.