जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव: 4 दिनो में 88 उम्मीदवारों के नामाकंन पत्र दाखिल

वाशिम. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए गत चार दिनों में जिला परिषद के लिए कुल 43 व पंचायत समिति के लिए 45 नामांकन पत्र इस प्रकार से कुल 88 नामांकन पत्र दाखिल हुए है. इसमें शनिवार को उम्मीदवारी

Loading

वाशिम. जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए गत चार दिनों में जिला परिषद के लिए कुल 43 व पंचायत समिति के लिए 45 नामांकन पत्र इस प्रकार से कुल 88 नामांकन पत्र दाखिल हुए है. इसमें शनिवार को उम्मीदवारी नामाकंन पत्र भरने के 4थे दिन जिप के लिए 36 तो पंचायत समिति के लिए 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. जिससे अब कुल 77 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है़ं जिस अब जि.प. के लिए कुल 43 व पंचायत समिति के लिए 45 नामांकन पत्र दाखिल करने की संख्या 88 हुई है़

7 को होंगे चुनाव
जिले में जिप के 52 गुटों के लिए तो जिले की 6 पंचायत समिति के 104 गणों के लिए आगामी 7 जनवरी को चुनाव हो रहे है़ं इस चुनाव के लिए नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है़ नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथी 23 दिसंबर होने से इस दिन इच्छुकों व्दारा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. 18 दिसबंर को मानोरा तहसील के पोहरादेवी गुटों में एक तो 19 दिसंबर को कारंजा तहसील के पोहा गुट में एक नामांकन दाखिल हुआ था़. 20 को जि.प. के लिए 5 तो पंस के लिए 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे़.

जिप गुटों के लिए चार दिनों में 43 उम्मीदवारों ने कुल 50 नामांकन पत्र दाखिल किए है़ तो पं.स. गणों के लिए 45 उम्मीदवारों ने 52 नामांकन पत्र दाखिल किए है़ जिससे गत 4 दिनों में 88 उम्मीदवारों ने 102 नामाकंन पत्र दाखिल किए है़ इस में 21 को जि.प. के लिए कारंजा तहसील से 4, मानोरा तहसील से 7, मंगरुलपीर तहसील से 2, मालेगांव तहसील से 14, रिसोड तहसील से 3 तो वाशिम तहसील से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है़ इस प्रकार से पंचायत समिति के लिए कारंजा तहसील से 5, मानोरा तहसील से 7, मंगरुलपीर से 5, मालेगांव तहसील से 11, रिसोड तहसील से 4 तो वाशिम तहसील से 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं.