महिला बचत गुटों को विविध लघु उद्योगों दी जानकारी

वाशिम. स्थानीय महिला बचत गुटों को विविध लघु उद्योगों के संदर्भ में विविध जानकारी दी गई है. जिसमें कच्चा माल, उनपर प्रक्रिया करना, गुणवत्ता, मार्केटींग, जाहिरात करना, कर्ज, पूंजी आदि के संदर्भ में

Loading

वाशिम. स्थानीय महिला बचत गुटों को विविध लघु उद्योगों के संदर्भ में विविध जानकारी दी गई है. जिसमें कच्चा माल, उनपर प्रक्रिया करना, गुणवत्ता, मार्केटींग, जाहिरात करना, कर्ज, पूंजी आदि के संदर्भ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था़ इस प्रशिक्षण के लिए कुल 57 महिला उपस्थित थी़ संस्कार फाऊंडेशन पुणे व धान कलंजियम फाऊंडेशन मदुराई के संयुक्त तत्वावधान से शहर के महिला बचत गुटों के एलईडी लाईट व साबुन निर्मिति का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया़ इस प्रशिक्षण के लिए संस्कार फाउंडेशन की ओर से धीरज पावडे व धान कलंजियम फाऊंडेशन की ओर से अक्षय पतंगे ने उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण व उसी प्रकार से उद्योग निर्मिति के लिए आवश्यक सभी बातों की जानकारी दी़.

राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान योजना के शहर अभियान व्यवस्थापक कक्ष में यह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था़ शहर अभियान व्यवस्थापक व जिला समन्वयक राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के धनंजय देशमुख के मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था़ इस अवसर पर प्रमुखता से अभियान व्यवस्थापक डी़ बी़ पंडित उपस्थित थे़ कार्यक्रम की सफलता के लिए समुदाय संघठक संगीता कदम व सिंधु पवार ने प्रयास किए़