सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरते

वाशिम. आज का युग यह सायबर युग है़ सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सभी को सावधानी बरतने का आह्वान पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने किया. हैप्पी फेसेस स्कूल के यमुनादेवी हेड़ा सभागृह में आयोजित

Loading

वाशिम.  आज का युग यह सायबर युग है़ सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सभी को सावधानी बरतने का आह्वान पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने किया. हैप्पी फेसेस स्कूल के यमुनादेवी हेड़ा सभागृह में आयोजित पुलिस विभाग की ओर से आयोजित सायबर सेफ वुमेन्स मुहीम के अंतर्गत कार्यशाला में मुख्य मार्गदर्शक के रुप में बोल रहे थे़. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार चव्हाण, उप विभागीय पुलिस अधिकारी डा.पवन बन्सोड़, पुलिस उप अधीक्षक मृदुला लाड़, हैप्पी फेसेस के संचालक दिलीप हेड़ा उपस्थित थे़

बढ़ रही अपराधों की संख्या
एसपी परदेशी ने कहा कि सायबर अपराधों की संख्या बढ़ी है़ सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिले में महाराष्ट्र सायबर के अंतर्गत सायबर सेल कार्यान्वित है़. महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए़ सायबर युग में डेटा संपत्ति बन गई है़. इसलिए सभी को सावधान रहकर सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने की पहल करनी चाहिए़. इस अवसर पर सायबर अपराधो से बचाव के लिए उपाय बताए गए. प्रारंभ में मान्यवरों के हाथों से दीप प्रज्वलन और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम में राजस्थान आर्य महाविद्यालय, शिवाजी विद्यालय, राणी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, माउंट कारमेल विद्यालय, सरस्वती महाविद्यालय, रेखाताई कन्या शाला, हैप्पी फेसेस स्कूल, सुशीलाबाई जाधव शाला, लॉयन्स विद्या निकेतन, जिला परिषद उर्दू शाला, जिला परिषद हाईस्कूल, मालतीबाई सरनाईक विद्यालय, सन्मती अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सावित्रीबाई फुले विद्यालय, स्वामी विवेकानंद विद्यालय और शासकीय तंत्रनिकेतन के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिका, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विविध स्वयंसेवी संस्था के महिला प्रतिनिधि, बचत गुट के प्रतिनिधि उपस्थित थे़. इस अवसर पर स्पर्धा परीक्षा विषयक पुस्तक, लोकराज्य मासिक, बचत गुट के उत्पादन आदि के स्टॉल लगाए गए थे़.आभार उप विभागीय पुलिस अधिकारी डा.बन्सोड ने माना.