voting
Representative Page

वाशिम. वाशिम जिला परिषद तथा उसके अंतर्गत आने वाली 6 पंचायत समितियों के आम चुनाव 7 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरु हुआ. दोपहर 3.30 बजे तक जिले में कुल 42.71 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें महिलाओं का

Loading

वाशिम. वाशिम जिला परिषद तथा उसके अंतर्गत आने वाली 6 पंचायत समितियों के आम चुनाव 7 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरु हुआ. दोपहर 3.30 बजे तक जिले में कुल 42.71 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें महिलाओं का 153481 व पुरुषों का 164731 इस प्रकार से कुल 318212 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें वाशिम तहसील में कुल महिला मतदाता की संख्या 64469, पुरुष मतदाता की संख्या 72433 होकर कुल 136905 है. इनमें से 3.30 बजे तक 23498 महिला व 25135 पुरुषों ने मतदान किया. कुल 48633 मतदाताओं ने मतदान किया जिसका 32.47 प्रतिशत है.

मालेगांव तहसील में महिला की संख्या 58795 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 65594 होकर कुल 124389 है. 3.30 बजे तक महिला मतदाताओं ने 25320 व पुरुष मतदाताओं ने 29453 इस प्रकार कुल 124389 मतदाताओं ने मतदान किया. यह 44.03 प्रतिशत है. रिसोड़ तहसील में कुल महिला मतदाता की संख्या 64947 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 72211 होकर कुल 137161 होकर इनमें में महिला 34608 ने, पुरुष 43577 इस प्रकार से कुल 69185 मतदाताओं ने मतदान किया. यह प्रतिशत 50.44 प्रतिशत है.

मंगरुलपीर तहसील में कुल महिला की संख्या 55482 व पुरुषों की संख्या 59578 होकर कुल 115061 है. इनमें से महिलाओं ने 27311 व पुरुषों ने 28028 इस प्रकार से कुल 55339 मतदान किया, जिसका प्रतिशत 48.10 है. मानोरा तहसील में कुल महिला मतदाता की संख्या 55520 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 60922 होकर कुल 116443 होकर इनमें से महिला 25705 व पुरुष 27197 कुल 52902 मतदाताओं ने मतदान किया. यह 45.43 प्रतिशत है. कारंजा में कुल महिला की संख्या 55267 व पुरुषों की संख्या 59849 है. इस प्रकार कुल 115117 है. दोपहर तक महिला मतदाता 17039 व पुरुष मतदाता 20341 ने मतदान किया. इस प्रकार कुल 37380 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसका प्रतिशत 32.47 है.

104 गणों में मतदान
स्थानीय शासकीय तंत्र निकेतन में संपन्न हुए इस चुनाव मतदान की शुरुआत सुबह 7.30 बजे हुई. जिला परिषद के 52 सर्कल व 6 पंचायत समिति के अंतर्गत 104 गणों में मतदान हुआ. इसमें वाशिम तहसील के 154, मालेगांव तहसील के 149, रिसोड़ तहसील के 149, मंगरुलपीर तहसील के 134, मानोरा तहसील के 139 और कारंजा तहसील के 135 इस प्रकार कुल 852 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके लिेय 852 मतदाता केंद्राध्यक्ष, 2556 मतदाता अधिकारी व 852 शिपाही. इस प्रकार कुल 4260 अधिकारी, कर्मचारियों नियुक्ति की गयी है. मतदान यंत्र व आवश्यक सामग्री तैयार रखी गयी थी.

रहा तगड़ा पुलिस बंदोबस्त
जिला परिषद, पंचायत समिति आम चुनाव के लिये मतदान प्रक्रिया शांति व भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के लिये पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी के मार्गदर्शन में सभी 852 मतदान केन्द्रों पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. इसमें जिले के 7 उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 25 पुलिस निरीक्षक, 71 सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपनिरीक्षक, 1262 पुलिस कर्मचारी, 900 पुरुष-महिला होमगार्ड सहित बुलढ़ाना जिले के 3 पुलिस उपअधीक्षक, 10 पुलिस निरीक्षक, 20 सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस उपनिरीक्षक, 300 पुलिस कर्मचारी, इसी प्रकार से हिंगोली व बुलढ़ाना जिले के होमगार्ड़ का समावेश है.

परिसर में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
मतदान प्रक्रिया व मतगणना दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन 7 जनवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक तथा 8 जनवरी को चुनाव निर्णय अधिकारी ने निश्चित किए मतगणना स्थानों पर मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया समाप्ति तक फौजदारी दंड संहिता 1973 की धारा 144 प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दंडाधिकारी तथा जिलाधिकारी वाशिम ने लागू किया है.