धुलिया स्थित राज्य स्तरीय अधिवेशन में

वाशिम. राज्य निजी शाला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठन का 48वां राज्य स्तरीय अधिवेशन 12 जनवरी को धुलिया में आयोजित किया गया है़ इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से बड़ी संख्या में

Loading

वाशिम. राज्य निजी शाला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठन का 48वां राज्य स्तरीय अधिवेशन 12 जनवरी को धुलिया में आयोजित किया गया है़ इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के लिए शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान शिक्षकेत्तर संगठन के अध्यक्ष अविनाश पसारकर, सचिव रामराव कायंदे व अन्य पदाधिकारियों ने किया है. राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक निजी शाला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठन ही एकमात्र पंजीकृत संगठन होकर इस संगठन के माध्यम से सैकड़ों शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को न्याय प्राप्त हुआ है़ उसी प्रकार से जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों को लेकर बार-बार न्याय मांगने का काम यह संगठन कर रहा है़.

शिक्षकेत्तर में महत्त्वपूर्ण घटक सिपाही, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के महत्वपूर्ण प्रश्न न्यायालय में दाखिल कर इस अधिवेशन में सिपाई कर्मचारियों को याने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन श्रेणी की त्रुटि, चयन श्रेणी के संदर्भ में योग्य निर्णय लिए जानेवाले है़ राज्य के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अस्तित्व व सेवा लाभ की समस्या शासन की ओर विविध चर्चा के माध्यम से हल करने के मार्ग के साथ ही न्यायालयीन स्तरों पर न्याय मांगने की कार्यवाही शुरू है़ 6वें वेतन आयोग के वेतनबंधों में दुरुस्ती सहित, सातवें वेतन आयोग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की दूसरी कालबद्ध पदोन्नति, बक्षी समिति की ओर पंजीकृत आपत्ति, चिपलूणकर समिति के पद निर्मिति पर अमल करना व आकृतिबंध विविध समस्यों का सामना करना पड़ रहा है.

इस पर सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने से शिक्षकेत्तर कर्मचारी निराश है. इसके साथ ही चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को इस अधिवेशन में जिला स्तरीय सेवकमित्र पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया जाएगा. अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व विधायक तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजवर्धन कदमबांडे करेंगे. स्वागताध्यक्ष डा. अरुण सालुंखे, समारोह अध्यक्ष के रूप में सांसद सुभाष भामरे, विशेष अतिथि के रूप में अमरिश पटेल, विधायक जयकुमार रावल, विधायक कुणाल पाटिल, विधायक मंजुला गावित, विधायक फारुक शाह, विधायक काशीराम पावरा, महापौर चंद्रकांत सोनार, विधायक सुधीर तांबे, शिक्षण उप संचालक नितीन बच्छाव, विधायक किशोर दराडे व महामंडल के राज्य अध्यक्ष सतीश नाडगौड़ा आदि की उपस्थिति रहेगी़.

अधिवेशन के लिए शिक्षकेत्तर बंधुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का अह्वान संगठन के अध्यक्ष अविनाश पसारकर, जिला सचिव रामराव कायंदे, विष्णु बाजड, प्रविण कदम, कैलास ढवले, सुभाष फुलउंबरकर, नरेंद्र ठाकरे, तुकाराम भाकरे, महादेव धुलधुले, बकाराम राठोड़, राजेश बोरालकर, अशोकराव तायडे, गणेशराव देशमुख, राजुभाऊ मार्कंड, राहुल पड़घान, बबनराव घुगे, शाहीद खान, श्याम जाधव, राज वानखड़े, एकनाथ धोत्रे, पानभरे, कोसे, राज वानखेडे, प्रदीप पाठक, सलीम बेनिवाले, अरुण सोमटकर आदि ने किया है़