Impact of Kovid-19: Not expensive, people want to buy a house that suits their budget

शिरपुर जैन. स्थानीय अनुसूचित जाति जमाति के 102 नागरिकों को उनके मंजूर हुए घरकुलों का लाभ देने के लिए उनमें से 30 पात्र लाभार्थियों को सरकारी जगह नियम के अधिन करने की मांग शिरपुर के उप सरपंच असलम

Loading

शिरपुर जैन. स्थानीय अनुसूचित जाति जमाति के 102 नागरिकों को उनके मंजूर हुए घरकुलों का लाभ देने के लिए उनमें से 30 पात्र लाभार्थियों को सरकारी जगह नियम के अधिन करने की मांग शिरपुर के उप सरपंच असलम परसुवाले ने मालेगांव पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी से की है. उन्होंने कहा कि 102 अनुसूचित जाति जमाति के लाभार्थियों को सरकार की घरकुल योजना के अंतर्गत घरकुल मंजूर किए गए है. उनमें से 30 पात्र लाभार्थियों के लिए स्वयं की जगह नहीं है. पिछले कई वर्षों से वे सरकारी भूमि में ही अतक्रिमण कर रह रहे हैं. जिससे उन्हें घरकुल का लाभ मिलने हेतु उन्हें उनकी जगह नियम के अधिन की जाए. यह मांग शिरपुर ग्राम पंचायत के उप सरपंच परसुवाले ने की है.