गांव को बनाएंगे तंबाकू मुक्त

वाशिम. जिला सामान्य अस्पताल के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत समीपी ग्राम मोहजा जिला परिषद शाला में तंबाकू मुक्त कार्यशाला का अभियान चलाया गया़ इस अभियान द्वारा शालेय विद्यार्थियों ने

Loading

वाशिम. जिला सामान्य अस्पताल के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत समीपी ग्राम मोहजा जिला परिषद शाला में तंबाकू मुक्त कार्यशाला का अभियान चलाया गया़ इस अभियान द्वारा शालेय विद्यार्थियों ने अपने पालकों को तंबाकू व तंबाकूजन्य पदार्थो की लत (व्यसन) से मुक्त किया़

तंबाकूजन्य पदार्थों की लत से मुक्त हुए पालकों का सत्कार
मोहजा जिला परिषद शाला के वार्षिक स्नेह सम्मेलन निमित्त जिला सामान्य अस्पताल की ओर से तंबाकू व तंबाकूजन्य पदार्थों की लत से मुक्त हुए पालकों का पुष्पगुच्छ व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया़ इस अवसर पर सरपंच उषा सरनाईक, उपसरपंच सविता कढणे, पुलिस पाटिल अनिल सरनाईक, विवाद मुक्त समिति के अध्यक्ष रामेश्वर कढणे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्षा खडसे, उपाध्यक्ष चंद्रकांत कढणे, पंचायत समिति सदस्य गोरे, खरात, नाचोने, देशमुख आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने तंबाकू मुक्त जीवन का संकल्प कर संपूर्ण गांव तंबाकू मुक्त करने का दृढ़ संकल्प किया़.

इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण धाडवे, प्रवीण गोरे, उपस्थित थे़ कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला परिषद शाला के शक्षिक मुसले सहित शिक्षक वृंद व ग्रामीणों ने प्रयास किए.