ग्रापं की जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति खंडित

शिरपुर जैन. स्थानीय ग्राम पंचायत के जलापूर्ति योजना के अडोल प्रकल्प की बिजली आपूर्ति बकाया बिल के कारण महावितरण ने खंडित कर दी है़ शिरपुर ग्राम पंचायत वाशिम जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रूप में

Loading

शिरपुर जैन. स्थानीय ग्राम पंचायत के जलापूर्ति योजना के अडोल प्रकल्प की बिजली आपूर्ति बकाया बिल के कारण महावितरण ने खंडित कर दी है़ शिरपुर ग्राम पंचायत वाशिम जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रूप में प्रचलित है. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार शिरपुर की जनसंख्या 16,890 है़ गांव में अडोल प्रकल्प से जलापूर्ति की जाती है़ इस प्रकल्प पर शिरपुर ग्राम पंचायत के एक्सप्रेस फिडर से बिजली आपूर्ति की जाती है़ ग्राम पंचायत ने पिछले अनेक वर्षों से बिजली बिल की बकाया राशि 31 लाख रुपए नहीं भरने से महावितरण ने जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई की है़

समय पर भरे टैक्स
आज की स्थिति में शिरपुर ग्राम पंचायत के पानी टैक्स, नल कनेक्शन धारकों की ओर 80 लाख रुपयों से अधिक बकाया राशि है. यही स्थिति घर टैक्स की है़ ग्रामवासियों की पानी पट्टी व घर टैक्स भरने के संदर्भ में उदासीन रहने से ग्राम पंचायत को बिजली बिल भरने के लिए कुछ कठिनाईयां निर्माण हो रही है़ परिणाम स्वरुप महावितरण ने शिरपुर ग्राम पंचायत जलापूर्ति योजना की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी है़.

नागरिकों ने पानीपट्टी, मालमत्ता टैक्स समय पर भरना आवश्यक है़ अन्य किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं रहने से पानीपट्टी टैक्स से ही बिजली बिल भरना पड़ता है़ इसलिए टैक्स वसूली कर बिजली बिल भरना पड़ेगा़ इसलिए नागरिकों से टैक्स भरने का आह्वान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी बी. पी. भुरकाडे ने किया है़ इस संदर्भ में मालेगांव के महाविरतण कार्यालय के अभियंता अनिल जिवनानी ने बताया कि शिरपुर के ग्राम पंचायत की ओर पिछले अनेक वर्षों से करीब 31 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है़ यह बिल भरने के लिए समय समय पर सूचना दी गई फिर भी बिल की राशि अदा नही की गई़ जिससे बिजली आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई की गई है.