391 ग्रापं के 20,336 घरों को मिला गैस कनेक्शन

वाशिम. ग्रामीण भागों में जो महिलाएं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही है. उन लोगों को केंद्र शासन के प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना अंर्तगत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. 1 मई 2016 से अगले तीन वर्ष के

Loading

वाशिम. ग्रामीण भागों में जो महिलाएं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही है. उन लोगों को केंद्र शासन के प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना अंर्तगत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. 1 मई 2016 से अगले तीन वर्ष के लिए चलाए जाने वाली इस योजना के अंर्तगत वाशिम जिले के 391 ग्राम पंचायतों में 20,336 गैस कनेक्शन का वितरण किया जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है.

अब तक दिए 26.44 लाख कनेक्श्न
ग्रामीण भागों में अधिकतर महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती है इसके लिए जंगलों से लकड़ी काटी जाती है. इससे पर्यावरण को नुकसान पंहुचता है. इस पर नियंत्रण पाने के के लिए केंद्र सरकार ने 2016-17 से 2018-19 इस तीन वर्ष के लिए देश भर में 5 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त वितरित करने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार 1 मई 2016 से प्रधानमंत्री उज्वला योजना अंर्तगत महाराष्ट्र में 3 अगस्त तक 26 लाख 44 हजार 538 कनेक्श्न दिए गए है. इसमें वाशिम जिले में 27 हजार गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य की तुलना में 20,336 गैस कनेक्श्न वितरित किए गए है.

केरोसीन उपयोग पर भी आया नियंत्रण
जिन दारिद्रयरेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को उज्वला गैस योजना कनेक्शन दिया जा रहा है़ उनके राशनकार्ड में इसका पंजीयन किया गया है. जिससे उनको मिलने वाला केरोसीन बंद हो गया. इस प्रकार कुछ महीने में करोसीन के उपयोग पर एक प्रकार से नियंत्रण लग गया.