जुआ अड्डे पर छापा, 9 अरेस्ट

वाशिम. पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने अवैध धंधों वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा के दल ने कारंजा शहर के प्रभात टाकीज के पास मिलन व कल्याणी वरली मटका के नाम पर

Loading

वाशिम. पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने अवैध धंधों वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा के दल ने कारंजा शहर के प्रभात टाकीज के पास मिलन व कल्याणी वरली मटका के नाम पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की.

पुलिस ने जुआ खेल रहे ललित खोना, शे़ सैपुल्ला, जमीर खां, सिध्दकी अली, राहुल गुडदे, शे. जमील, शे. मोशीन, असलम निन्नु पप्पूवाले, शे. अजीज सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकद 38,980 व जुआ सामग्री सहित कुल 77,030 रु. का माल जब्त किया. सहा. पु़ नि़ अजयकुमार वाढवे की शिकायत पर कारंजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक व पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे के मार्गदर्शन में सहा़ पु. नि. अजयकुमार वाढवे, पु. उपनिरीक्षक कैलाश इंगले एवं पुलिसकर्मी भगवान गावडे, प्रेम राठोड़, सुनील पवार, बालाजी बर्वे, किशोर खंडारे, अश्विन जाधव, संतोष शेनकुडे, चालक आत्माराम राठोड़ ने की.