ED summons Deputy Secretary, Home, Kailash Gaikwad in investigation of money laundering case against Anil Deshmukh
File Photo

Loading

वाशिम. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावी रूप से प्रतिबंधात्मक उपाययोजना चलाने से जिले में संतोषजनक परिणाम मिले है़ं, लेकिन भविष्य में भी जिले में संक्रमण न बढ़े इसके लिए सतर्क रहें यह सूचना गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है़ वे जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में गुरुवार को आयोजित कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई स्थिति और कानून व्यवस्था का जायजा लेने हेतु ली गई बैठक में बोल रहे थे़

इस अवसर पर सांसद भावना गवली, जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, विधायक राजेंद्र पाटणी, अमित झनक, जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक, जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, सहायक जिलाधिकारी वैभव वाघमारे, सहायक पुलिस अधीक्षक पवनकुमार बन्सोड, निवासी उप जिलाधिकारी शैलेश हिंगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण, जिला शल्य चिकित्सक डा़ अंबादास सोनटक्के, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अविनाश आहेर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र जाधव आदि उपस्थित थे.

जिले में लौटे 30,000 से अधिक लोग
गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि, भविष्य में कोरोना वायरस का संक्रमण न बढ़े, इसके लिए जिला प्रशासन अधिक सतर्क रह कर काम करें. अन्य जिलों से एवं राज्यों से लगभग 30,000 से अधिक नागरिक जिले में लौटे है़ं इन सभी नागरिकों को विलगीकरण में रखकर उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए़ बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए़ं ग्रामीण भागों में काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी सेविका, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. इस अवसर पर उपस्थितों ने समयानुसार विचार रखे.