प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 3,749 घरों का लक्ष्य

Loading

  • अनुसूचित जमाति सहित अन्य प्रवर्ग के परिवारों को लाभ 

वाशिम. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले के लिए 2020 -21 इस वर्ष के लिए 3,749 घरकुलों का लक्ष्य दिया गया है. इस में अनुसूचित जमाति के परिवारों के लिए 110 व अन्य प्रवर्ग के लिए 3,649 घरकुलों का समावेश है. इस लक्ष्य के अनुसार गटविकास अधिकारियों को उपलब्ध स्थायी रुप से प्रतीक्षा सूचि के शेष पात्र लाभार्थी संस्था के प्रमाण में ग्राम पंचायत निहाय लक्ष्य वितरण के संबंध में कार्रवाई करनी पड़ेगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के बेघर परिवारों को घरकुल देने के लिए ग्रामीण गृहनिर्माण, राज्य व्यवस्थापन कक्ष के संचालकों ने 5 अगस्त को भेजे पत्र के अनुसार 355 घरकुलों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था़  ग्रामीण गृहनिर्माण, राज्य व्यवस्थापन कक्ष के संचालकों ने ही 6 अक्टूबर को भेजे पत्र के अनुसार इस में अनुसूचित जमाति के लिए 110 व अन्य प्रवर्ग के लिए 245 इस प्रकार से 355 घरकुलों का वितरण भी किया है़  अब ग्रामीण गृह निर्माण, राज्य व्यवस्थापन कक्ष से 15 अक्टूबर को प्राप्त पत्र के अनुसार जिले के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुधारित लक्ष्य निश्चित किया है़.

इस में अन्य प्रवर्ग के 3,394 अतिरिक्त लक्ष्य होकर इसके पूर्व प्राप्त 355 मिलाकर इस योजना के अंतर्गत जिले के लिए 3,749 घरकुलों का वितरण किया जानेवाला है़  इस लक्ष्य के अनुसार जिले के सभी 6 तहसीलों के गटविकास अधिकारी को स्थायी रुप से प्रतीक्षा सूचि के शेष पात्र लाभार्थी संख्या के प्रमाण में ग्राम पंचायत निहाय लक्ष्य वितरण करने की कार्रवाई करनी पड़ेगी.

विकलांग लाभार्थियों के लिए 5 प्रतिशत 

जिले के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त घरकुल लक्ष्य के 5 प्रतिशत घरकुल विकलांग लाभार्थियों को वितरण किया जानेवाला है़  इस संदर्भ में प्रस्ताव प्राथमिकता से प्रस्तुत करने के निर्देश ग्रामीण गृहनिर्माण, राज्य व्यवस्थापन कक्ष ने दिए है़  जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने इस संदर्भ के सभी पंचायत समितियों को पत्र देकर जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के मार्गदर्शन में पंचायत समिति स्तर पर प्रतीक्षा सूचि सहित अन्य लाभार्थियों का चयन करने की तैयारी शुरू कर दी है़ 

पंचायत समिति निहाय घरकुलों का लक्ष्य 

पंचायत समिति निहाय घरकुलों के लक्ष्य के अनुसार वाशिम पंचायत समिति के लिए अनुसूचित जमाति के लिए 11 व अन्य प्रवर्ग के लिए 457 इस प्रकार से कुल 468 घरकुल, मालेगांव पंचायत समिति के लिए अनुसूचित जमाति के लिए 27 व अन्य प्रवर्ग के लिए 453 इस प्रकार से कुल 480 घरकुल, रिसोड पंचायत समिति के लिए अनुसूचित जमाति के लिए 17 व अन्य प्रवर्ग के लिए 659 इस प्रकार से कुल 676 घरकुल, मंगरुलपीर पंचायत समिति में अनुसूचित जमाति के लिए 13 व अन्य प्रवर्ग के लिए 326 इस प्रकार से कुल 339 घरकुल, मानोरा पंचायत समिति अंतर्गत अनुसूचित जमाति के लिए 21 व अन्य प्रवर्ग के लिए 1,139 इस प्रकार से कुल 1160 घरकुल, कारंजा लाड में अनुसूचित जमाति के लिए 21 व अन्य प्रवर्ग के लिए 605 इस प्रकार से कुल 626 घरकुलों का समावेश है़.