Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

  • 74 मरीजों को दिया गया डस्चिार्ज

Loading

वाशिम. पिछले चार दिनों से वाशिम जिले में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं पाया गया. मंगलवार को 16 मरीजों को डस्चिार्ज दिया गया है. 26 जून को जिले में 10 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे जिससे संख्या बढ़कर 94 हो गयी थी. इनमें से 30 जून तक 74 मरीजों ने कोरोना पर काबू पाया और उन्हें डस्चिार्ज दिया गया. दो मरीजों की मौत हो गयी थी. अस्पताल में 20 एक्टिव मरीजों का उपचार शुरु है. यह जानकारी जिला शल्य चिकत्सिक डा़ सोनटक्के ने दी है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 1156 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 2 मरीज दूसरे जिले के पाजिटिव सहित कुल 20 एक्टीव होकर 74 को डिचार्ज दिया गया है़  कुल 65 संदग्धिों की जांच रिपोर्ट अभी प्रलंबित है. प्रतिदिन संदग्धि मरीजों के स्वैब के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे है़  अब तक कुल 1315 लोगों के स्वैब के सैंपल भेजे गए थे, इन में से 1156 लोगों के सैंपल निगेटिव आए है़.