वाशिम जिले के तीनो मध्यम जलप्रकल्प ,ओव्हरफ्लो

वाशिम. जिले में रहनेवाले 3 मध्यम जलप्रकल्प व 133 जलप्रकल्पो में समाधानपूर्वक जलसंग्रह होने से जिलावासीयों की पेयजल समस्या हल हो गई है़ जिले के तीनो मध्यम जलप्रकल्पो समेत 46 लघु जलप्रकल्प ओव्हरफ्लो

Loading

वाशिम. जिले में रहनेवाले 3 मध्यम जलप्रकल्प व 133 जलप्रकल्पो में समाधानपूर्वक जलसंग्रह होने से जिलावासीयों की पेयजल समस्या हल हो गई है़ जिले के तीनो मध्यम जलप्रकल्पो समेत 46 लघु जलप्रकल्प ओव्हरफ्लो हुए है़ व उर्वरित लघु जलप्रकल्पो में 75 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह हुआ है़ जिले मे शुरवात में अल्प बारिश होने से इन जलप्रकल्पो में अधिकतर अत्यल्प जलसंग्रह हुआ था़ जिस से आनेवाले गरमी के दिनो में जलसमस्या का सामना करने की संभावना नर्मिाण हो गई थी़ लेकिन वापसी की बारिश ने व गत 15 दिनो से शुरु रहनेवाले जोरदार बारिश से अधिक तर जलप्रकल्पों में अच्छे प्रमाण में जलसंग्रह हुआ है़.

इस वर्ष बारिश के मौसम के दिनो मे हुई अल्प बारिश से जिले के जलाषयों मे प्रयाप्त जलभंडार नही हो सका था़ लेकिन जिले भर में गत 15 दिनो से रुक रुक हो रही जोरदार बारिश से जलसमस्या की चिंता दुर कर दी  है़ इस बारिश से जिले के नदि ,नाले बहकर बहने लगे थे़ जिस से भूगर्भ का जलस्तर बढने के लिए मदत हुई है़.

 जिले के नागरिको के लिए पेयजल समस्या हल हुई लेकिन इस बेमौसम बारिश से किसानो के फसलो का नुकसान भी हुआ़ जिले के मध्यम एकबुर्जी जलाषय,  सोनल जलाषय व अडान यह तीनो जलप्रकल्प ओव्हरफ्लो हो गए है़ तो वाशिम तहसील के 36 लघु जलप्रकल्पों मे से 30 लघु जलप्रकल्पो में, मालेगाव तहसील के 23 मे से 21 जलप्रकल्पो में ,कारंजा तहसील के 16 में से 6 जलप्रकल्प ,मंगरुलपीर तहसील के 15 मे से 11 जलप्रकल्प ,रिसोड तहसील में से 18 में से 13 जलप्रकल्प तो मानोरा तहसील के 25 लघु जलप्रकल्पों में से 10 जलप्रकल्प इस प्रकार से 133 जलप्रकल्पो में से 92 जलप्रकल्पों मे 75 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह हुआ है़ 

तहसीलनिहाय जलाषयों मे वाशिम तहसील के कुल 36 जलप्रकल्पो में से 18 फूल हो गए है तो 75 प्रतिशत व उससे अधिक रहनेवाले 12 जलाषयो का समावेश है़ इसी प्रकार से मालेगाव तहसील में 23 जलप्रकल्पो में से 9 फूल हो गए है तो 75 प्रतिशत व उससे अधिक रहनेवाले 12 जलाषयो का समावेश है़ रिसोड तहसील के कुल 18 प्रकल्पो में से 5 फूल हुए है़ तो 75 प्रतिशत व उससे अधिक जलसंग्रह रहनेवाले 8 का समावेश है़ कारंजा तहसील में के 16 जलप्रकल्पों मे से 3 फूल हो गए तो 75 प्रतिशत व उससे अधिक रहनेवाले 3 का समावेश है़ मानोरा तहसील में के 25 जलप्रकल्पो से 3 फूल हो गए तो 75 प्रतिशत व उससे अधिक रहनेवाले 7 का समावेश है़ मंगरुलपीर तहसील मे के 15 जलप्रकल्पो में से 8 फूल हो गए है़ 75 प्रतिशत व उससे अधिक जलसंग्रह रहनेवाले 3 का समावेश है़