चुनाव प्रक्रीया सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए

वाशिम. भारत चुनाव आयोग ने विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है़ यह चुनावी कार्यक्रम घोषित होने से ही जिले मे आचार संहिता लागू हो गई है़ आचार संहितापर प्रभावी अंमल होना व चुनाव

Loading

वाशिम. भारत चुनाव आयोग ने विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है़ यह चुनावी कार्यक्रम घोषित होने से ही जिले मे आचार संहिता लागू हो गई है़ आचार संहितापर प्रभावी अंमल  होना व चुनाव प्रक्रीया सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी शासकीय यंत्रणाओं ने समन्यवता से कार्य करने की सुचना जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने शासकीय विभाग प्रमुखो की बैठक मे दि है़ इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुमंत सोलंकी ,अप्पर जिलाधिकारी दिनेशचंद्र वानखडे ,उपजिला चुनाव अधिकारी संदिप महाजन समेत विविध शासकीय विभागो के प्रमुख व चुनाव विषयक नोडल अधिकारी उपस्थित थे़ जिलाधिकारी श्री मोडक इन्होने.

इस अवसर पर आगे बताया कि,भारत चुनाव आयोग ने घोषित किए हुए तारीख नुसार 21 अक्टुबर को एक ही चरण मे मतदान होगा़ आदर्श आचार संहिता कालावधि मे शासकीय वाहन, शासकीय कार्यालये अथवा किसी भी शासकीय इमारत का राजकीय कारणो के लिए उपयोग नही होना चाहिए़ इस बाबत सर्तकता लेना चाहिए़ सार्वजनिक स्थानोपर लगाए गए विविध प्रकार के राजकीय जाहीरात बोर्ड ,माहिती व झंडे हटाने की जुम्मेदारी नगर परिषद व स्थानिय स्वराज्य संस्था ने पूर्ण करके इसका अहवाल जिला चुनाव कार्यालय को प्रस्तुत करे़ आचार संहिता का भंग होने जैसी कृति किसी भी दल ने नही करे , इस बाबत भी सर्तकता रखने की सुचना जिलाधिकारी इन्होने दिए है़.

आचार संहिता बाबत किसी को संदेह रहने पर उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय के चुनाव कक्ष से संपर्क करके समाधान करे़ उमेदवारो के चुनावी खर्च पर ध्यान रखने केलिए चुनाव खर्च सनियंत्रण कक्ष समिति व उसी प्रकार से माध्यम प्रमाणीकरण व सनियंत्रण समिति समेत अन्य समितियो का गठन किया गया है़ व नोडल अधिकारीयो की नियुक्ति की गई है़ चुनाव भयमुक्त वातावरण मे व शांतीपूर्ण होने के लिए सहकार्य करे़ मतदानो की प्रतिशत बढाने के लिए ,स्वीप , कार्यक्रम के माध्यम से विविध उपक्रम चलाने की सुचना भी जिलाधिकारी श्री मोडक इन्होने इस बैठक मे दिए है़