दो मतदार संघ तिरंगी तो एक मे चौरंगी सामना होने के आसार

वाशिम. विगत 8 अक्टुबर से जारी विधानसभा चुनाव का प्रचार शनिवार को शाम को थम जाएगा़ जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे चुनाव प्रचार अंतिम दिनो मे जोरदार रहा़ हायटेक प्रचार से उम्मीदवारो का मतदाता ओं तक

Loading

वाशिम. विगत 8 अक्टुबर से जारी विधानसभा चुनाव का प्रचार शनिवार को शाम को थम जाएगा़ जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे चुनाव प्रचार अंतिम दिनो मे जोरदार रहा़ हायटेक प्रचार से उम्मीदवारो का मतदाता ओं तक पंहुचने का प्रयास रहा लेकिन प्रत्यक्षता में अनेक मतदारों तक उम्मीदवार पंहुच नही सके़ दरम्यान जिले वाशिम ,कारंजा व रिसोड नर्विाचन क्षेत्र में 21 अक्टुबर को होनेवाले चुनाव में अत्यंत दिलचस्प रहेगा़ इस अवसरपर मत विभाजन का फँक्टर चुनावी परिनाम प्रभावित करनेवाला रहा तो भी सभी दलो के उम्मीदवारों ने अपने अपने प्रतष्ठिा का प्रश्न बना लिया है़.

सन 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस ,राष्ट्रवादी इन प्रमुख राजनितिक दलो ने स्वंय के बल पर चुनाव लढा था़ जिस में भाजपा को भारी सफलता मिली थी़ लेकिन जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मे से  रिसोड नर्विाचन क्षेत्र में गत चुनाव में कांग्रेस ने विजय हासील कीया था. तो अन्य दो वाशिम व कांरजा क्षेत्र मे भाजपा ने विजय हासील किया था़ हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव में वाशिम ङ्क्तयवतमाल लोकसभा नर्विाचन क्षेत्र में शिवसेना की भावना गवली विजयी रही़ दरम्यान सन 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ङ्क्तशिवसेना मे युती हो गई है़.

लेकिन वाशिम मे शिवसेना के निलेश पेंढारकर ने अपक्ष उम्मीदवारी दाखल करके युती के के भाजपा को ही बडी चुनौती दी है़ तो वाशिम मे इस बार वंचित बहुजन आघाडी के डा़ सध्दिार्थ देवले भी चुनाव मैदान मे उतरे है़ वाशिम में कांग्रेस-राष्ट्रवादी आघाडी ने अनअपेक्षीत ,नया चेहरा डा़ रजनी राठोड को  देने से यहा पर कांग्रेस ङ्क्तराष्ट्रवादी आघाडी मे नाखुश जैसे स्थिति नजर आ रही है़ दरम्यान यहा पर भाजपा ङ्क्तसेना युती के उम्मीदवार लखन मलिक ,  शिवसेना की बागी अपक्ष उम्मीदवार निलेश पेंढारकर व वंचित बहुजन आघाडी के डा़ सध्दिार्थ देवले इन उम्मीदवारो मे चुनावी सामना होने की संभावना नजर आ रही है़ 

रिसोड नर्विाचन क्षेत्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी आघाडी से फीर इस वार भी अमित झनक चुनाव लढ रहे है़ इस बार इस नर्विाचन क्षेत्र में अनंतराव देशमुख ने नर्दिलिय करके चुनाव मैदान मे उतरे है़ तो यहा पर शिवसेना की ओर से वश्विनाथ सानप चुनाव लढ रहे है़ तो वंचित आघाडी से दिलीप जाधव चुनाव मैदान मे होने यहा पर चौरंगी सामना होने के आसार है़ जिस से अब युती के भाजपा -शिवसेना के महायुती के वश्विनाथ सानप को नर्दिलीय अनंतराव देशमुख  व कांग्रेस के अमित झनक व दिलीप जाधव इन मे चौरंगी सामना होने के आसार है़ 

कारंजा मे भाजपा ङ्क्तसेना युती के उम्मीदवार राजेंद्र पाटणी को इस बार फीर भाजपा ने कारंजा विधाससभा नर्विाचन क्षेत्र मे खडा किया़ यहा पर  राष्ट्रवादी कांग्रेस व मत्रि दल के प्रकाश डहाके व बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लढ रहे युसुफ पुंजानी इनमे तीरंगी सामना होने के आसार है़ 

राजेंद्र पाटणी के प्रचार के लिए 11 अक्टुबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शहा कारंजा मे आए थे़ तो राष्ट्रवादी के प्रकाश डहाके इनके प्रचार के लिए राष्ट्रवादी के संस्थापक अध्यक्ष शरद पवार मानोरा मे आए थे़ कारंजा मे यह दोनो बडे नेता आने से चुनाव अधिक दिलचस्प हो गया है़ कारंजा मे इन दिनो  स्थानिय उम्मीदवार को मतदाता की अधिक पसंती होने का मुद्या उठाए जा रहा है़ जिस से  चुनाव  में पहले के समिकरण बदलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है़ दरम्यान जिले के दो मतदार संघ मे तिरंगी व एक मे चौरंगी सामना होने के आसार है़ इस चुनाव मे तीनो मतदार संघमे दग्गिज उम्मीदवार खडे होनसे मतदाता किसको चुनते है यह तो अब 24 अक्टुबर को पता चलेगा़