plantation
File Photo

    Loading

    वाशिम. माहेश्वरी संगठन व माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से सेवा संकल्प सहयोग सप्ताह का उद्घाटन विधायक अमित झनक के हाथों मालेगांव स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया़  सेवा सप्ताह अंतर्गत सभी समाजबंधु के लिए भव्य टीकाकरण, रक्तदान व आक्सीजन देनेवाले पौधों का वितरण किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के विदर्भ के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर मुंदडा ने की. अतिथि के रुप में विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठन के महामंत्री डा़ प्रा.रमण हेडा, महासभा सदस्य शेखर बंग, रमनलाल कोठारी, रामचंद्र मुंदडा, जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष शिवलाल भुतडा, महिला जिलाध्यक्षा डा़ पद्मा धुत आदि उपस्थित थे. 

    प्रारंभ में भगवान महेश की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया़  कार्यक्रम में यश लाहोटी, राजश्री काबरा, धनश्री काबरा, भारत भुषण पुरस्कार प्राप्त अर्चना मंत्री का सत्कार किया गया. मान्यवरों को भगवान बालाजी की प्रतिमा, महेश दुपट्टा व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया़  कार्यक्रम में नीलेश सोमाणी व एड. भारती सोमाणी के महेशपर्व विशेषांक का विमोचन किया गया. कोरोना काल में संगठन ने टीकाकरण के साथ ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.

    इस अवसर पर श्यामसुंदर मुंदडा, डा़ पद्मा धुत, शेखर बंग, कोठारी व प्रा. हेडा ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में डा़ माणिक धुत, सुनील कासट, दिलीप गिलडा, डा़ सतीश बाहेती, रशीक कोठारी, सुनील गट्टाणी, आशीष हुरकट, प्रेमरतन भुतडा, कैन्हयालाल बिर्ला, ओमप्रकाश चांडक, विजय भुतडा, मानधने, अशोक गट्टाणी, नंदकिशोर लाहोटी, प्रा. पनपालिया, रवि भुतडा, डा़ नीलेश मानधने, हरीश सोनी, डा़ राजकुमार मुंदडा, सत्यनारायण काबरा, संतोष लटुरिया, अशोक गट्टाणी, अशोक काबरा, मनोज काबरा, अनिल चांडक, गोविंद जाजू आदि उपस्थित थे. प्रास्ताविक जिलाध्यक्ष शिवलाल भुतडा, संचालन कैलाश मुंदडा व आभार प्रदर्शन सुरेश मुंदडा ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए माहेश्वरी संगठन, महिला संगठन, मालेगांव माहेश्वरी तहसील संगठन, माहेश्वरी महिला मंडल, महेश क्लब, प्रगति मंडल, नवयुवती मंडल आदि ने प्रयास किए.