voter list

वाशिम. भारत चुनाव आयोग ने जनवरी 2020 इस अर्हता दिनांक पर आधारित छायाचित्र समेत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि 13 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. ‘स्वीप’ की मदद से और मतदाता

Loading

वाशिम. भारत चुनाव आयोग ने जनवरी 2020 इस अर्हता दिनांक पर आधारित छायाचित्र समेत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि 13 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. ‘स्वीप’ की मदद से और मतदाता केंद्र के सुसूत्रीकरण व प्रमाणीकरण जैसे अन्य पूर्व-पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वारा मतदाता जांच कार्यक्रम (ईव्हीपी) हाथ में लिया गया है़. इसलिए जिले के नागरिकों ने इस समयसारणी नुसार नाम मतदाता सुची में समावष्टि करना, रद्द करना, स्थानांतरित करना, मृत मतदाताओं के नाम हटाना. इस संदर्भ की प्रक्रिया मतदाता केंद्र स्तरीय अधिकारी की ओर विहित नमुना के आवेदन भरकर करने का आह्वान जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी ऋषिकेश मोडक ने की है़.