21 को वाशिम जिले के 1052 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

मंगरुलपीर. वाशिम जिले के 1052 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 9 लाख 58 हजार 551 मतदाता जिसमे 5 लाख 451 पुरुष, 4 लाख 58 हजार 90 महिला एवं 10 अन्य का समावेश हैं- सुबह 7 बजे से शाम 6

Loading

मंगरुलपीर. वाशिम जिले के 1052 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 9 लाख 58 हजार 551 मतदाता जिसमे 5 लाख 451 पुरुष, 4 लाख 58 हजार 90 महिला एवं 10 अन्य का समावेश हैं- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, केंद्रों पर सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद की व्यवस्था की गई है. जिले में 105 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी के है तथा 11 हजार 290 दव्यिांग मतदाता है. सोमवार को होनेवाले मतदान हेतु वाशिम-मंगरुलपीर नर्विाचन क्षेत्र के 377 मतदान केंद्रों पर 4 लाख से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव मैदान में खड़े 13 प्रत्याशियों की कस्मित का फैसला भी ईवीएम में सोमवार की शाम कैद हो जाएगा. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार सुबह से ही मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना होने शुरू हो गए थे शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं.