Corona

  • 4 मरीजों की मौत

Loading

वाशिम. जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है़  इस महीने में कोरोना वायरस ने जिले में कहर मचाया है़  जिससे जिले में चिंता बढ़ गई है़  गुरुवार 10 सितंबर की देर शाम प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 89 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के अल्लाडा प्लाट, पुलिस वसाहत परिसर, चंडिकावेस, पुलिस स्टेशन परिसर, पाटिल धाबा परिसर, काले फैल, इनामदारपुरा, सुदर्शन नगर, महात्मा फुले चौक परिसर, जांभरुण महाली, शिरपुटी, मंगरूलपीर शहर के संताजी नगर, सोनखास, शेगी, निंबी, जनुना, कासोला, मोहरी, गोलवाडी, कारंजा लाड शहर के रंगारीपुरा, शांति नगर, मालीपुरा, गवलीपुरा, शिक्षक कालोनी, एम.जे.हायस्कूल परिसर, बाबरे कालोनी, वाणीपुरा, मानोरा तहसील के इंझोरी, रिसोड शहर के ब्राह्मण गल्ली, अनंत कालोनी, देशमुख गल्ली, गुजरी चौक परिसर, मालेगांव चौक परिसर, गीताई नगर, सराफा लाइन, पंचवटकर गल्ली, गैबीपुरा, बेंदरवाडी, निजामपुर, सवड, रिठद, देगांव, महागांव, किनखेडा, केनवड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,469 तक पहुंच गई है. 

4 मरीजों की मौत

इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें मालेगांव तहसील के ग्राम मुंगला निवासी 68 वर्षीय मरीज व जिले के बाहर के 3 मरीजों का समावेश है. इन चारों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 50 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें से एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

32 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी 

जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 32 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  जिसमें वाशिम शहर के इंदिरा चौक परिसर, लाखाला, नई पुलिस वसाहत परिसर, दंडे चौक परिसर, देवपेठ, फालेगांव, घोटा, मालेगांव, डव्हा, ब्राह्मणवाडा, रिसोड शहर के महानंदा कालोनी, शिवाजी नगर, देशमुख गल्ली, खडकी सदार, येवती, मानोरा तहसील के इंझोरी, रुईगोस्ता के निवासियों का समावेश है. अब तक जिले के 1,683 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़ 

736 मरीजों पर उपचार शुरू

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,469 तक पहुंच गई है. जिसमें से 1,683 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 50 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. इसी के साथ पिछले दिनों में बाहर जिले में 3 मरीजों की मौत का समावेश किया है़  जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 736 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़