Now the crisis on crops from Toldhakali - Agriculture Department advised to be cautious

Loading

  • सभी का परिश्रम
  • शंकर तोटावार

वाशिम. वर्ष 2020 -21 इस आर्थिक वर्ष में सरकार व्दारा दिए गए कृषि विषयक योजनाओं के लक्ष्य व मूल्यांकन में राज्य में वाशिम जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है़  अप्रैल से अक्टूबर के विश्लेषण में जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय लक्ष्य पूर्ति में अव्वल ठहरा है. यह जानकारी कृषि अधीक्षक शंकर तोटावार ने दी है़  राज्य सरकार के कृषि विभाग ने संबंधित जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय को विविध योजना चलाने के लिए लक्ष्य दिया था़.

 इस में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिरसा मुंडा योजना, गोपीनाथ मुंडे दुर्घटना योजना सहित विविध योजनाओं का पंजीकरण व सफलता इन उद्देश्यों में अपेक्षित था. सरकार से प्राप्त विविध योजनाओं का पूरी तरह से पूर्तता के लिए वाशिम जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय अव्वल ठहरने से राज्य में प्रथम आया है़.

 जिला कृषि कार्यालय को प्राप्त सफलता यह अकेली की न होकर कृषि विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों का परिश्रम होने का जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार ने बताया है़.