Washim market committee closed, decision taken due to Corona

Loading

वाशिम. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए वाशिम कृषि बाजार समिति व्दारा 4 जुलाई से बाजार समिति अनिश्चित काल के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है़  अगली सूचना तक यह बाजार समिति बंद रहने से अब किसानों को कठिनाई निर्माण होने की संभावना बन गई है़  वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार समिति ने बाजार समिति प्रशासन से 4 जुलाई से अगले आदेश तक बाजार समिति बंद रखने का निर्णय लिया गया है़.

इसलिए अगली सूचना तक किसानों ने अपना कृषि माल बिक्री के लिए नही लाने का आहवान किया गया है़  इस संबंध में बाजार समिति के सचिव बबनराव इंगले ने बताया कि बाजार समिति के घटकों के साथ संबंधित व्यक्ति व किसानों का अच्छा स्वास्थ्य रहना, हमारी प्राथमिक व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है़  पिछले कुछ दिनों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण को देखते हुए, बाजार समिति बंद रखने का निर्णय लिया गया है़.