जिप व पंस उप चुनाव: 29 से उम्मीदवारी नामांकन पत्र दाखिल करना प्रारंभ

    Loading

    वाशिम. जिला परिषद के 14 गट व पंचायत समिति के 27 गणों के लिए 19 जुलाई को मतदान हो रहा है़  इसके लिए मंगलवार 29 जून से उम्मीदवारी नामांकन पत्र दाखिल करने प्रारंभ हो रहा है़ कोरोना काल में राजनीतिक रंग चढ़नेवाला होकर राजनीतिक गतविधियां तेज होती नजर आ रही है़  गत 7 जनवरी 2020 को जिप के 52 गटों के लिए व पंस के 104 गणों के लिए चुनाव हुआ था़.

    स्थानीय स्वराज्य संस्था में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण होने से इस संदर्भ में याचिका निर्णयीत करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी प्रवर्ग का आरक्षण क्षमता से अधिक होने का मुद्दा सामने करते हुए संबंधित सदस्यों का आरक्षण रद्द करके फिर से चुनाव लेने का आदेश दिया था़  इसके अनुसार वाशिम जिला परिषद के 14 गटों व पंचायत समिति के 27 गणों के लिए उप चुनाव हो रहा है़.

    इस चुनाव के लिए जिले में 29 जून से 5 जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे़  इस उप चुनाव के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, भाजपा, वंचित बहुजन आघाड़ी, जिला विकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को परखा जा रहा है़ उम्मीदवारी अपने को ही मिलना इसलिए इच्छुक उम्मीदवार भी अपने नेता की ओर फिल्डिंग लगा रहे है़.