ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में अदिति राव हैदरी का ग्लैमरस लुक

फ्रांस की गलियों में फोटोशूट करवा रही अदिति राव हैदरी ने कान्स फेस्टिवल की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Caption: aditiraohydari/Insta

इन तस्वीरों में अदिति राव हैदरी ब्लू और गोल्डन कलर का स्लीवलेस आउटफिट पहनी हैं, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।

Caption: aditiraohydari/Insta

अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने बहुत ही एलीगेंट सी इयररिंग कैरी की हैं। इस फोटो में अदिति अपने ईयरपीस को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Caption: aditiraohydari/Insta

इस तस्वीर में अदिति राव हैदरी अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Caption: aditiraohydari/Insta

एक्ट्रेस ने खुले बालों के साथ कैमरे में बड़ा ही खूबसूरत और शानदार क्लोजअप पोज देती नजर आ रही है।

Caption: aditiraohydari/Insta

एक्ट्रेस ने फोटोशूट में फ्लफी ब्लू गाउन के साथ व्हाइट हाई हील्स पहने हुए हैं, जिसमें उनका लुक बहुत ही बोल्ड लग रहा है।

Caption: aditiraohydari/Insta

कान्स में अदिति राव के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इनके वॉक, स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।

Caption: aditiraohydari/Insta

अदिति का कान्स लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Caption: aditiraohydari/Insta