बॉलीवुड फिल्मों में अब  VFX के बाद AI भी जल्द फिल्मों की दुनिया में कदम रखेगा। जी हां अब फिल्मों में बॉडी डबल की जगह काम करेगा डिजिटल डबल

डिजिटल डबल यानि AI की एक टेक्नोलॉजी है जिसमें एक्टर के चेहरे और बॉडी के हाव भाव को फोटोगैमेट्री नाम की मशीन में 360 डिग्री तक स्कैन किया जाता है जो बिल्कुल इंसान की तरह नजर आता है।

इस तकनीक के जरिए दिवंगत और उम्रदराज एक्टर्स को भी पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है जो हॉलीवुड में शुरू हो गई अब बॉलीवुड में इसे लाने की बात चल रही है।

एनिमल फिल्म में भी एक्टर रणबीर कपूर के यंग किरदार को AI के आधार पर ही दिखाया गया था।

हाल की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की भी कहानी AI पर बेस्ड है, जिसमें विलेन में बने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन AI की मदद से रोबोट बना लेते हैं।

डिजिटल डबल को लाने के लिए कानूनी तौर पर लाइसेंस मिलने के बाद ही दिवगंत एक्टर की आवाज और चेहरे को यूज करेंगे।