दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका की तरफ से टिप्पणी हुई है।

भारत ने जर्मनी के बाद अब अमेरिका को भी कड़ी फटकार लगाई है। भारत ने अमेर‍िकी टिप्‍पणी पर सख्‍त ऐतराज जताया है।

जर्मनी के हस्तक्षेप पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और जर्मनी के दूतावास के डिप्टी चीफ को तलब किया था।

भारत ने कहा था कि यह हमारा आंतरिक मामला है, इसमें हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका की तरफ से टिप्पणी की गई है।

जिसके बाद जर्मनी की तरह अमेरिका के दूतावास के डिप्टी चीफ को तलब किया गया है।

भारत ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना कतई उचित नहीं है।