1976 में जन्मे बजरंग सोनवणे है बीड के बड़े नेता।

किसान पुत्र है बजरंग सोनवणे।

2019 में NCP पार्टी से लड़े थे बीड लोकसभा चुनाव।

तब सोनवणे ने किया था हार का सामना।

फिर बीड जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में किया कार्य।

सोनवणे येडेश्वरी शुगर फैक्ट्री के अध्यक्ष, कार्यकारी निदेशक के रूप में हैं कार्यरत ।

केज विधानसभा क्षेत्र में सोनवणे का है अपना एक अलग गुट।

बीड जिला NCP के अध्यक्ष थे बजरंग सोनवणे।

लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार को सोनवणे ने दिया बड़ा झटका

बजरंग सोनवणे ने एनसीपी (अजित पवार गुट) से दिया इस्तीफा।

पार्टी से नाराज होने की वजह से छोड़ा अजित क साथ।

सोनवणे शरद पवार गुट में शामिल होने की चर्चा।