गोविंदा ने 2004 में  लोकसभा चुनाव कांग्रेस से लड़ा था।

गोविंदा को मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था।

बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक को गोविंदा ने दी थी मात।

तब गोविंदा फिल्मों में हीट लेकिन राजनीति में फ्लॉप।

सांसद होते हुए निर्वाचन क्षेत्र की अनदेखी करते थें गोविंदा।

MP होते हुए गोविंदा ने किया फिल्मों में काम

लोकसभा सत्र में गोविंदा नहीं होते थे हाजिर

राजनीति में निष्क्रियता से लोगों ने की आलोचना

2008 में गोविंदा ने कहा कि वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

गोविंदा ने कहा था कि राजनीति में आने से खराब हुआ फिल्मी करियर।

फिर से राजनीति में उतरे बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा।

14 साल बाद गोविंदा ने राजनीति में की वापसी।

एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा।

उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से लड़ सकते हैं चुनाव।