नई पार्लियामेंट बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी है। इसका उद्घाटन PM मोदी करेंगे।  यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 

Tiphoto- social  mMedia

नया संसद भवन 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना। यह भवन चार फ्लोर का है। तीन दरवाजे हैं, जिनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति मार्ग और कर्म द्वार दिया गया है। 

नया संसद भवन पुराने भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है।  HCPडिजाइन और प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हाल है। सूत्रों के मुताबिक, इस हॉल में सविधान कि कॉपी रखी जाएगी। 

पुराने लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई में 888 सीटें हैं। इसके आलावा  विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। 

संसद के मुख्य कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है। 

कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है। कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। 

नई लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे।