अब आसानी से नहीं मिलेगा क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन, RBI ने बदल दिए नियम

RBI के नए नियम लागू होने के बाद क्रेडिट कार्ड बनवाना और पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होगा।

Photo: istock

दरअसल, समय पर भुगतान के मामले कम हो गए हैं, इसलिए RBI इस तरह के लोन को लेकर सख्त हो गया है।

Photo: istock

इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पाने के लिए कई शर्तों को भी पूरा करना होगा।

Photo: istock

क्योंकि क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का फाइनेंशियल प्रबंधन असुरक्षित है।

Photo: istock

पिछले कुछ सालों में पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।

Photo: istock

इसके साथ ही भुगतान न करने के मामले भी काफी बढ़ गए थे।

Photo: istock

इसके चलते आरबीआई ऐसे लोन पर सख्त हो गया है।

Photo: istock

भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों को सख्त करते हुए कहा है कि अब बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों को असुरक्षित ऋण पोर्टफोलियो के लिए अधिक पूंजी अलग रखनी होगी।

Photo: istock

यह पूंजी पहले से 25 फीसदी ज्यादा होगी, पहले 100 फीसदी पूंजी अलग रखनी पड़ती थी, अब 125 फीसदी पूंजी अलग रखनी होगी।

Photo: istock

पहले जब बैंक 5 लाख रुपये का लोन देते थे तो 5 लाख रुपये अलग से जमा करने पड़ते थे।

Photo: istock

लेकिन अब 25 फीसदी ज्यादा यानी 6 लाख 25 हजार रुपये जमा करने होंगे।

Photo: istock

RBI के इस नियम का असर सिक्योर्ड लोन पर नहीं पड़ेगा।

Photo: istock