चमकदार त्वचा पाने के लिए लगाएं केसर, ऐसे करें इस्तेमाल

नेचुरल मॉइस्चराइजर युक्त केसर सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।

Photo: istock

रूखी त्वचा, मुंहासों और बढ़ती उम्र की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo: istock

एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर केसर त्वचा की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

Photo: istock

मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए केसर के 3-4 धागों में एलोवेरा जेल और हल्दी मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

Photo: istock

पिगमेंटेशन के लिए केसर में पपीते का गूदा और दही क्लींजर के रूप में काम करेगा।

Photo: istock

ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के लिए केसर में केले और दूध मिलाकर लगाएं।

Photo: istock

त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए केसर और दूध का फेस पैक लगाएं।

Photo: istock

केसर के रंग निखारने वाले गुण डार्क सर्कल की समस्या को कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं।

Photo: istock

केसर में सूजन को कम करने वाला एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाव करता है।

Photo: istock

Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Photo: istock

Photo: istock